कोटा-डकनिया स्टेशन विकास का जल्द शुरू होगा काम, निदेशक ने किया निरीक्षण

कोटा-डकनिया स्टेशन विकास का जल्द शुरू होगा काम, निदेशक ने किया निरीक्षण
कोटा। न्यूज़. कोटा और डकनिया रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास काम जल्द शुरू होगा। इसके चलते पश्चिम-मध्य रेलवे जबलपुर मुख्यालय स्टेशन डेवलपमेंट के मुख्य योजना निदेशक (सीपीडी) एसएस कालरा ने शनिवार को कोटा और डकनिया स्टेशनों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कालरा ने पुनर्विकास के तहत किए जाने वाले कामों की जानकारी ली। साथ ही पुल, डबल स्टोरी बिल्डिंग, एंट्री तथा पार्किंग आदि बनने वाली जगह को देखा।
उल्लेखनीय है कि स्टेशनों के विकास का काम अब पश्चिम-मध्य रेलवे जबलपुर मुख्यालय द्वारा किया जाएगा।
इससे पहले यह काम भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम (आईआरएसडीसी) द्वारा किया जाना था। लेकिन पिछले दिनों रेलवे ने इस संस्था को भंग कर दिया। इसके बाद यह काम जोनल मुख्यालय के पास चला गया।
पिछले दिनों रेलवे ने विकसित होने वाले स्टेशनों की लिस्ट जारी की है। इसमें कोटा स्टेशन का भी नाम है। साथ ही राशि का भी आवंटन किया है।