शुरू हुई कोटा-रतलाम मेमू ट्रेन, कोई नेता या अधिकारी नहीं पहुंचा स्टेशन

शुरू हुई कोटा-रतलाम मेमू ट्रेन, कोई नेता या अधिकारी नहीं पहुंचा स्टेशन
कोटा। न्यूज़. कोटा-रतलाम के बीच शनिवार से मेमू ट्रेन शुरू हो गई है। रतलाम से जनप्रतिनिधियों द्वारा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रास्ते में भी जगह-जगह ट्रेन का स्वागत हुआ। फूल मालाएं पहनाकर गार्ड और ड्राइवर को साफे बांधे गए।
लेकिन कोटा में जनप्रतिनिधियों और रेल अधिकारियों ने मेमू ट्रेन संचालन को गंभीरता नहीं लिया। एक भी जनप्रतिनिधि और अधिकारी ने ट्रेन का स्वागत करने और हरी झंडी दिखाना जरूरी नहीं समझा। 15 मिनट रुक कर ट्रेन रतलाम के लिए रवाना हो गई।
यह रहेगा समय
गाड़ी संख्या 09099 रतलाम से सुबह 7:05 बजे रवाना होकर दोपहर 1:25 बजे कोटा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09100 कोटा से दोपहर 1:40 बजे रवाना होकर रात 8:45 बजे रतलाम पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में सभी स्टेशनों पर रुकेगी।
कोटा-मथुरा के बीच भी होगी शुरू
कोटा-मथुरा के बीच भी जल्द ही मेमू ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा। इसके चलते रतलाम-मथुरा लोकल पैसेंजर ट्रेन (69155-56) के चलने की संभावनाएं समाप्त हो गई हैं।