Indian Railway: लॉन्ग होल ट्रेन में लगेंगे डबल प्रेशर पाइप

लॉन्ग होल ट्रेन में लगेंगे डबल प्रेशर पाइप
कोटा। न्यूज़. लॉन्ग होल माल गाड़ियों में अब डबल प्रेशर पाइप लगाए जाएंगे। रेलवे द्वारा इसके आदेश जारी किए गए हैं।
रेलवे ने यह कदम सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने के लिए उठाया है। लोड अधिक होने से कई बार लॉन्ग होल गाड़ी सिंगल पाइप की वजह से समय पर नहीं रोक पाती। इसके चलते दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। भोपाल आदि कई जगह यह घटना सामने भी आ चुकी है।
उल्लेखनीय है कि कोटा मंडल में सालपुरा आदि कई जगह माल गाड़ियों का लॉन्ग होल होल बनाया जाता है। यह कई बार माल गाड़ियों को सिंगल पाइप से भी जोड़ दिया जाता है। लेकिन नए आदेश के बाद अब लॉन्ग होल गाड़ियों को डबल पाइप से जोड़ना जरूरी होगा।