Kota : रामगंजमंडी में बिरला आज करेंगे लिफ्ट का शिलान्यास

Kota : रामगंजमंडी में बिरला आज करेंगे लिफ्ट का शिलान्यास

Kota Rail Newsc : यात्रियों की सुविधाओं के लिए रामगंजमंडी स्टेशन पर भी लिफ्ट लगाई जाएगी। इसके साथ ही लंबाई बढ़ा कर यहां बने एक ओवर ब्रिज को स्टेशन के बाहर उतारा जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सुबह 11 इन दोनों कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा बिरला रामगंजमंडी से ही दाढ़ देवी, अलनिया, रांवठारोड और कमलपुरा, दरा और मोडक स्टेशनों पर 41 लाख रुपए की लागत से यात्री सुविधाओं और विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
उद्घाटन के लिए बिरला के सुबह अमृतसर-मुंबई स्वर्ण मंदिर मेल से रामगंजमंडी पहुंचने की सूचना है। कार्यक्रम की तैयारी के लिए मंडल रेल प्रबंधक अपने अधिकारियों के साथ कोटा से सुबह 6:40 बजे स्पेशल ट्रेन से रामगंजमंडी के लिए रवाना होंगे। डीआरएम का दोपहर 1:15 बजे कोटा लौटने का कार्यक्रम है।
कल कोटा में होगा लिफ्ट का उद्घाटन
इसके अलावा बिरला मंगलवार को कोटा स्टेशन पर लिफ्ट और एस्केलेटर का भी उद्घाटन करेंगे। इसके बाद बिरला बुधवार सुबह 11 बजे बूंदी स्टेशन पर कई विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे।