Indian Railways : नए एस्केलेटर पर फिसल कर घायल हो रहे यात्री, ग्रेनाइट बना कारण

Indian Railways : नए एस्केलेटर पर फिसल कर घायल हो रहे यात्री, ग्रेनाइट बना कारण

Kota Rail News : कोटा प्लेटफार्म नंबर एक पर लगे नए एस्केलेटर में बड़ी खामी सामने आई है। यहां पर लगे ग्रेनाइट के कारण कई यात्री फिसल कर घायल हो रहे हैं। उद्घाटन के बाद मंगलवार रात 8 बजे भी एक यात्री एस्केलेटर पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। यात्री के एक पांव से खून निकल आया था। इसके बाद यात्री को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया था।
इस घटना के बाद यह एस्केलेटर पूरी रात बंद रहा था। बुधवार को इस एस्केलेटर को द्वारा शुरू किया गया।
यात्रियों ने बताया कि एस्केलेटर के पास लगे ग्रेनाइट के कारण एस्केलेटर पर चढ़ते समय लोग फिसल कर घायल हो रहे हैं।
अगर इस खामी को जल्द दूर नहीं किया गया तो किसी दिन यहां बड़ी घटना भी हो सकती है।
गौरतलब है कि इस एस्केलेटर का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा मंगलवार को ही किया गया है। उद्घाटन के दिन भी तकनीकी खराबी आने के कारण नीचे उतरने वाला एक एस्केलेटर बंद हो गया था। बाद में बिरला अधिकारियों के साथ ऊपर चढ़ने वाले एस्केलेटर से नीचे उतरे थे।

अपना सहयोग अवश्य दें।

हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है, अपना छोटा सा सहयोग देकर हमें आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करें।

क्लिक करें