railway News

Kota Rail  : सीआरएस का मोतीपुरा-छबड़ा निरीक्षण 30 को

Kota Rail  : सीआरएस का मोतीपुरा-छबड़ा निरीक्षण 30 को

Kota Rail News : मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) मनोज अरोड़ा 30 जून को मोतीपुरा चौकी, भुलोन तथा छबडा स्टेशन पर रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण करेंगे।
निरीक्षण के दौरान सब कुछ सही मिलने पर मनोज दूसरी लाइन पर भी ट्रेन चलाने की अनुमति दे सकते हैं। निरीक्षण के दौरान मनोज ट्रेन दौड़ाकर ट्रायल रन भी करेंगे।
छबड़ा-सालपुरा बाकी
उल्लेखनीय है कि अभी छबड़ा से सालपुरा तक करीब 15 किलोमीटर तथा सोगरिया से कोटा तक साढे छह किलोमीटर दोहरीकरण का कार्य बाकी है। इस काम के अगले चार-पांच महीने में पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद कोटा तक गुना तक दोहरीकरण का काम पूरा हो जाएगा।

अपना सहयोग अवश्य दें।

हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है, अपना छोटा सा सहयोग देकर हमें आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करें।

क्लिक करें