उप चुनाव के लिए नामांकन 23 मार्च से, कोरोना गाइडलाइन की करनी होगी कडाई से पालना

उप चुनाव के लिए नामांकन 23 मार्च से, कोरोना गाइडलाइन की करनी होगी कडाई से पालना

उप चुनाव के लिए नामांकन 23 मार्च से, कोरोना गाइडलाइन की करनी होगी कडाई से पालना

जयपुर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के तीन जिलों (राजसमंद, चुरू और भीलवाड़ा) में होने वाले वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए 23 मार्च (मंगलवार) को अधिूसचना जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि 27 और 29 मार्च सार्वजनिक अवकाश और 28 को रविवार होने के कारण 5 दिन नाम निर्देशन पत्र (नोमिनेशन) स्वीकार किए जाएंगे।

श्री गुप्ता ने नामांकन के दौरान उम्मीदवार व उनके समर्थकों से कोरोना दिशा—निर्देशों की कड़ाई से पालना करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते जहां नामांकन के दौरान प्रत्याशी सहित 2 व्यक्ति और दो वाहनों को ही परिसर में आने की अनुमति मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि अंतिम 48 घंटों में चुनाव प्रचार के दौरान भी केवल 5 व्यक्ति ही घर-घर जाकर जनसपंर्क कर सकेंगे। साथ ही सभाओं में भी केंद्र-राज्य सरकार द्वारा कोरोना संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की कड़ाई से पालना करनी होगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवार 30 मार्च तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर सकते हैं। 31 मार्च को प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी, जबकि 3 अप्रेल तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। 17 अप्रेल को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना 2 मई को करवाई जाएगी।

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री कृष्ण कुणाल ने कहा कि कोरोना को देखते हुए उम्मीदवारों को ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन नामांकन का भी विकल्प दिया गया है। प्रार्थी घर बैठे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किए वेबपोर्टल encore.eci.gov.in और मोबाइल एप Encore एप पर जाकर नामांकन दर्ज करवा सकेंगे और शपथ पत्र भी ऑनलाइन दे सकेंगे। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन फार्म जमा कराते समय रिटर्निंग अधिकारी से ऑनलाइन ही टाइम स्लॉट भी प्राप्त किया जा सकता है ताकि कोविड गाइडलाइन के अनुरूप अनावश्यक भीड ​रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में ना हो। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार इस बात का ध्यान जरूर रखें कि ऑनलाइन नोमिनेशन की सुविधा एक दिन पूर्व बंद कर दी जाएगी।

गौरतलब है कि प्रदेश में राजसमंद जिले की राजसंमद, भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा और चूरू जिले की तीनों विधानसभाओं में कुल 7 लाख 43 हजार 802 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, इनमें 3 लाख 80 हजार 192 पुरुष व 3 लाख 63 हजार 610 महिला मतदाता हैं।

G News Portal G News Portal
19 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.