भीम नाथद्वारा डेगाणा मेडता और जैतारण की सड़कों का होगा कायाकल्प – राजसमन्द

भीम नाथद्वारा डेगाणा मेडता और जैतारण की सड़कों का होगा कायाकल्प
राजसमन्द 30 मई। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में बनी सड़कों के सुधारीकरण हेतु केंद्र सरकार ने राजसमन्द लोकसभा क्षेत्र की 89 किमी सड़क हेतु 9 करोड़ 34 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।
स्वीकृति पर मोदी सरकार का आभार व्यक्त करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि क्षेत्र में पिछले काफी समय से सड़कों की टूटफूट के कारण आवागमन में परेशानी हो रही थी। बरसात और भार क्षमता से अधिक बड़े वाहनों के आवागमन से सड़के क्षतिग्रस्त हो गई थी। अब केंद्र सरकार ने लगभग 10 करोड़ का बजट स्वीकृत कर दिया है। जल्दी ही सुधारीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा जिससे आवागमन में सुगमता बनेगी। जो सड़के सूची में नहीं आ पाई है, उसकी सूची भी विभाग को वापस भेजी जाएगी।
संसदीय क्षेत्र की पांच विधानसभाओं भीम, नाथद्वारा, डेगाणा, मेडता और जैतारण की 89 किमी की 29 सड़कों के लिए 9 करोड़ 34 लाख का बजट स्वीकृत हुआ है।