महाराणा प्रताप हमारे राष्ट्रीय गौरव और स्वाभिमान के प्रतीक – सांसद दीयाकुमारी

महाराणा प्रताप हमारे राष्ट्रीय गौरव और स्वाभिमान के प्रतीक – सांसद दीयाकुमारी
राजसमन्द 13 जून। प्रातः स्मरणीय और हिंदुआ सूरज महाराणा प्रताप की चेतक सवार प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सांसद दीया कुमारी ने उन्हें नमन किया।
सांसद ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक महाराणा प्रताप की आज जन्म जयंती है और आज ही के दिन यह चेतक सवार प्रतिमा अयोध्या में स्थापित होने के लिए प्रस्थान कर रही है। महाराणा प्रताप के साहस, शौर्य, स्वाभिमान और पराक्रम के साथ चेतक की स्वामिभक्ति को परिचायक यह सुंदर प्रतिमा लाखों लोगों को प्रेरित और गौरवान्वित करेगी।
जयपुर के मूर्तिकार महावीर भारती द्वारा निर्मित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 12 फीट 6 इंच ऊंचाई की भव्य चेतक सवार अष्ठधातु की प्रतिमा को भगवान राम की नगरी अयोध्या में स्थापित करने हेतु प्रस्थान कराने से पहले राजसमन्द सांसद दीयाकुमारी ने पुष्पांजलि की।
उल्लेखनीय है कि महाराणा प्रताप की जन्मभूमि और कर्मभूमि का ज्यादातर क्षेत्र हल्दीघाटी-कुम्भलगढ़-दिवेर आदि है जो राजसमन्द जिले में ही आते है और इसी संदर्भ में एक दिन पहले ही सांसद दीयाकुमारी ने महाराणा प्रताप का पैनोरमा स्थापित करने की बात कही थी। इसी संदर्भ में केंद्र सरकार की प्रताप सर्किट योजना को मूर्तरूप दिलाने का प्रयास भी जारी है।
नोट:- समाचार के लिए फोटो भेजा है। 6