मेड़ता, भीम और राजसमन्द में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की मुहिम तेज – राजसमन्द

मेड़ता, भीम और राजसमन्द में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की मुहिम तेज
राजसमन्द 21 जुलाई। सांसद दीयाकुमारी ने संसद के मानसून सत्र के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र राजसमंद में आने वाले विधानसभा क्षेत्र मेड़ता, राजसमंद और भीम में केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने की मांग की।
सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि केंद्रीय विद्यालयों की स्वीकृति की कार्यवाही जितनी जल्दी होगी उतना ही छात्रों को आने वाले सत्र में लाभ मिल सकेगा। केंद्र सरकार के निर्देशन में शिक्षा के क्षेत्र में अप्रत्याशित कार्य हुए है। पूरा राजसमन्द लोकसभा क्षेत्र लाभान्वित हो इसके लिए केंद्रीय विद्यालय खोलने की अनुमति मिलना आवश्यक है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान ने आश्वासन देते हुए कहा कि केंद्रीय विद्यालय के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र का दायरा बढ़ाया जाएगा।