दीया ने किया चुनावी सभा को सम्बोधित-राजसमंद

दीया ने किया चुनावी सभा को सम्बोधित
राजसमन्द । सांसद दीयाकुमारी ने शुक्रवार 22 जनवरी को राजसमंद पहुंचकर चुनावी सभा को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर दीया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस के शासन में आम जनता दुखी और परेशान है। नगर को जिम्मेदारी पूर्वक विकास की और अग्रसर करना है तो एक बार फिर भाजपा का बोर्ड बनाना होगा। सांसद ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बजरी और भूमाफिया को पनपाया है और इसी कारण अपराध ज्यादा होने लगे हैं। भाजपा ने क्षेत्र में बहुत विकास के कार्य करवाएं है और इसी कारण मतदाता भाजपा को वोट और समर्थन देने को उत्सुक है।
मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि 100 फिट रोड़ राजसमन्द में वार्ड नम्बर 6 के चुनाव कार्यालय पर वार्डवासियों द्वारा सांसद को इकलाई ओढ़ाकर स्वागत किया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित वार्ड 6 प्रत्याशी सुरेश माली, वार्ड 3 की प्रत्याशी कंकु गायरी, वार्ड 7 की गुलाबी भोई, वार्ड 5 की जया माली, वार्ड 9 के गोपाल सेन, वार्ड 42 के उत्तम खींची, 45 से सविता कुंवर, वार्ड 10 से प्रह्लाद खींची का सांसद दीयाकुमारी ने उपरणा ओढ़ा कर स्वागत करते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित की। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप खत्री ने किया।
लड्ढा ने बताया कि सांसद एवं प्रदेश महामंत्री दीयाकुमारी 23 जनवरी को राजसमन्द और देवगढ़ के विभिन्न वार्डों में जनसम्पर्क, उद्घाटन और चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे।