सांसद दीयाकुमारी ने भाजपा प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट-राजसमन्द

सांसद दीयाकुमारी ने भाजपा प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट
राजसमन्द 23 जनवरी। सांसद राजसमंद दीया कुमारी ने नगर निकाय के लिए भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे।
देवगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार के कुशासन का जवाब देने के लिए मतदाता इन नगर निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए तैयार है। बिजली बिल और बेरोजगारी के दो मुद्दे ही कांग्रेस को चुनाव में पटखनी देने के लिए पर्याप्त है। भीम विधानसभा की देवगढ़ नगर पालिका में सूरज दरवाजा बस स्टैण्ड पर वार्ड नं 23 से भाजपा प्रत्याशी सुनीता धाभाई, वार्ड नं 24 से प्रत्याशी अनमोल उपाध्याय के समर्थन में आयोजित चुनावी नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
इस दौरान भीम के पूर्व पूर्व विधायक हरि सिंह रावत, पूर्व जिला अध्यक्ष भंवरलाल शर्मा, मण्डल अध्यक्ष अमर सिंह चैहान, चुनाव संयोजक अजय सोनी, कुलदीप सिंह ताल, नारायण कंसारा, ओम बंसल, कृष्ण गोपाल उपाध्याय, अनिल धाभाई, कानुदास वैष्णव, त्रिलोक माली, ईश्वरलाल, उम्मेद माली सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आमजन मौजूद उपस्थित थे।
इसी प्रकार राजसमंद नगर परिषद के वार्ड 19 में सांसद ने किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन। इस दौरान प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि भाजपा जनता के दुख सुख में साथ खड़े रहने वाली पार्टी है। हमने जनता के कार्यों को प्राथमिकता से करने का प्रयास किया है। नगर परिषद क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या जेके सर्किल दुर्घटना क्षेत्र था, जहां आये दिन जन हानि होती थी। आमजन की पीड़ा को समझते हुए केंद्र सरकार से अंडर पास की मांग की और केंद्र सरकार ने वो मांग भी पूरी कर दी और जल्दी ही जेके सर्किल बायपास पर अंडर पास का निर्माण शुरू हो जाएगा। सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि नगर परिषद चुनाव में भाजपा का ही बोर्ड बनेगा और शहर में विकास की गति को तेज करेंगे।
संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि प्रातः 11बजे राजसमन्द के वार्ड 18 के कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कुम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि चुनाव में धनबल का नहीं, जनबल का महत्व होता है और जनबल भाजपा के साथ है। चुनाव में एक एक वोट का महत्व होता है, इस बात को समझने की जरूरत है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, कर्णवीर सिंह राठौड़, नगर अध्यक्ष सुभाष पालीवाल, पार्षद प्रत्याशी दीपक शर्मा, हिम्मत कुमावत, भूपेंद्र चोरड़िया, देशबंधु रांका, मनोज गट्टा, भेरू नन्दवाना, महामंत्री हिम्मत मेहता सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।