परिषद चुनाव देश बनाने की पहली सीढ़ी – गुलाब चंद कटारिया

परिषद चुनाव देश बनाने की पहली सीढ़ी – गुलाब चंद कटारिया
राजसमन्द 28 जनवरी। प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि नगर परिषद चुनाव देश बनाने की पहली सीढ़ी है। जहां से राष्ट्र निर्माण की शुरुआत होती है। कांग्रेस को एक साथ मंच पर आ कर जनता के सामने अपनी अपनी बात रखने की चुनोती देते हुए कटारिया ने कहा की कांग्रेस ने हमेशा ही जनता को मूर्ख बनाकर वोट बटोरने का काम किया है।
राजसमन्द नगर परिषद चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कटारिया ने कहा कि देश को भ्रष्टाचार की भट्टी से निकालने का कार्य प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। कांग्रेस ने सिर्फ अपने परिवार को आगे बढाने का कर्म किया है। राम मंदिर निर्माण पर भावुक हुए कटारिया ने कहा कि राम हमारी आस्था के प्रतीक हैं। हिन्दू और मुसलमान के बीच दीवार खींचने का कार्य इस कांग्रेस ने किया है।
राजनगर के दानी चबूतरा पर आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने गणतंत्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रवाद के नाम पर भाजपा को वोट दें। सांसद ने कहा कि केंद्र की केंद्र ने अनेक विकास के कार्य और महत्वपूर्ण कार्य किये हैं जैसे कोरोना वेक्सीन बनाने के बाद वैक्सीनेशन की शुरूआत, प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत राजस्थान राज्य को केन्द्र सरकार से 15 लाख आवास की स्वीकृती मिली, परन्तु राज्य सरकार ने अपना हिस्सा इसमें नहीं दिया जिस वजह से सिर्फ 9 लाख आवास ही बन सके। राजसमन्द में जेके अंडर बायपास के लिये 330 करोड़ की स्वीकृति मिली है और जल्दी ही कार्य शुरु हो जाएगा।