लीलण एक्सप्रेस का रूट पूर्ववत करने पर दीया ने जताया रेल मंत्री का आभार

लीलण एक्सप्रेस का रूट पूर्ववत करने पर दीया ने जताया रेल मंत्री का आभार
राजसमन्द सांसद दीयाकुमारी का रेल मंत्रालय में दखल क्षेत्र की एक और रेल समस्या का समाधान कर गया। पिछले दिनों ही रेलवे ने लीलण एक्सप्रेस के मार्ग को बदलने का निर्णय लिया था। जनता के विरोध और रेलवे की अतर्कसंगत कार्यवाही को देखते सांसद दीयाकुमारी ने मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल, पूर्व रेल राज्य मंत्री स्व. श्री सुरेश अंगड़ी, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार, उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश सहित रेल मंत्रालय के प्रमुख ओहदेदारों से वार्ता और पत्राचार किया।
बदलाव किए गए लीलण एक्सप्रेस के रूट को जनता विरोधी करार देते हुए सांसद दीयाकुमारी ने रूट को पूर्व की भांति यथावत रखने का आग्रह किया। बार बार मुलाकात, आग्रह और पत्राचार को देखते हुए रेलवे ने लीलण एक्सप्रेस के मूल मार्ग बीकानेर, नोखा, नागौर, मेड़ता, रेण, डेगाना, मकराना, जयपुर पर ही संचालन करने का निर्णय लिया है।
इधर, रेलवे द्वारा मांग स्वीकार करने पर रेल मंत्री पीयूष गोयल और विभाग का आभार व्यक्त करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि केंद्र सरकार प्राथमिकता से जनता की तकलीफों को दूर करने का प्रयास करती है। आने वाले दिनों में रेलवे की सुविधाओं में और भी विस्तार किया जा सकता है। लीलण एक्सप्रेस के रूट का पूर्व की तरह निर्धारण करने से आम जनता और यात्रियों को फायदा मिलेगा।