डीएमएफटी की बैठक में सांसद ने उठाये विभिन्न मुद्दे राजसमन्द

डीएमएफटी की बैठक में सांसद ने उठाये विभिन्न मुद्दे
राजसमन्द 8 फरवरी। डीएमएफटी की बैठक को वीसी के माध्यम से संबोधित करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि सरकार और प्रशासन को बिना भेदभाव के जनता के कार्यों को पूरा करना चाहिए। जनप्रतिनिधियों के बताए कार्य भी जनता के ही होते हैं कोई भी कार्य व्यक्तिगत नहीं होता है ऐसे में जो कार्य सूची दी गई है उसे उसी के अनुरूप और प्राथमिकता से करने चाहिए।
जिला कलेक्टर कार्यालय में प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई वीसी बैठक में सांसद ने कहा कि पिछली बैठक में क्षेत्र के 300 कार्यों के लिए 88.67 करोड़ की अनुशंषा की थी लेकिन 38 कार्यों के 16.24 करोड़ ही स्वीकृत किये गए।
आज की डीएमएफटी में बैठक में सांसद दीयाकुमारी ने खारी फीडर की डीपीआर बनाने हेतु 30 लाख रुपये, आर के चिकित्सालय में आवश्यक उपकरण हेतु 61 लाख रुपये, उपली ओड़न तलाई के जीर्णोद्धार व पानी निकासी कार्य सहित विभिन्न पेयजल कार्यों के 3 करोड़ 8 लाख की योजना स्वीकृत करने की मांग रखी।