Rajasamand : एतिहासिक स्थलों में सुधार से बढ़ेंगे पर्यटन और रोजगार के अवसर

Rajasamand : एतिहासिक स्थलों में सुधार से बढ़ेंगे पर्यटन और रोजगार के अवसर

राजसमन्द 21 अप्रैल। सांसद दीयाकुमारी ने केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल एवं डीजी एएसआई वी.विद्यावती से मुलाकात कर क्षेत्र के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों के सम्बंध में चर्चा कर विकास की मांग की।
सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि क्षेत्र के विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों में सुधार से पर्यटन और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। सांसद ने हल्दीघाटी में नए शिलालेख लगवाने और कुंभलगढ़ किले मे सुविधाएं विकसित करने की मांग करते हुए महाराणा प्रताप सर्किट तथा महाराणा कुंभा जन्म स्थली मदारिया के विकास हेतु बड़ीराशि उपलब्ध कराने के संबंध में विस्तृत चर्चा की।
दिल्ली में सांसद से मुलाकात के दौरान केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सभी विषयों पर गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श करते हुए विभागीय कार्यवाही करने के आदेश दिये।