एसीबी की कार्यवाही

एसीबी की कार्यवाही

24 फरवरी 2021

सवाई माधोपुर एसीबी ने कार्यवाही करते हुवे सुनारी हल्का पटवारी तेजराम मीना को दो हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। हल्का पटवारी सुनारी तेजराज मीणा ने नामांतरण खोलने की एवज़ में परिवादी गोविंद गुर्जर से 2 हजार की रिश्वत लेने की मांग की थी। एसीबी ने आरोपी को 2 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि परिवादी गोविंद गुर्जर निवासी ग्राम मुद्राहेडी फलोदी कवारी थाना रवांजना डूंगर ने परिवार दिया कि कि अपनी पत्नी पार्वती देवी के नाम सुनारी गांव में 45 बीघा कृषि भूमि क्रय की थी। उक्त भूमि की रजिस्ट्री का पत्नी के नाम नामांतरण खुलवाने की एवज में पटवारी ने 3 हजार की रिश्वत मांगी थी , 24 फरवरी को आज ही शिकायत के सत्यापन के दौरान 1 हजार की रिश्वत प्राप्त करना पाया गया , शेष 2 हजार की रिश्वत राशि लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने हल्का पटवारी सुनारी तेजराज मीणा को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम में सुरेंद्र कुमार शर्मा एडिशनल एसपी, वरिष्ठ सहायक पुष्पेंद्र शर्मा, कांस्टेबल जुग लाल, जय सिंह, हमीर सिंह, भोलाराम, मनोज कुमार व स्वतंत्र गवाह शामिल रहे ।

यह भी पढ़ें :   Bamanwas News: क्षेत्रवासियों को विधायक इंदिरा मीणा ने दी सड़को की सौगात

बाईट-1-सुरेंद्र कुमार शर्मा , एएसपी एसीबी सवाई माधोपुर