कार्यभार ग्रहण करने के बाद कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर दिये दिशा-निर्देश

कार्यभार ग्रहण करने के बाद कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर दिये दिशा-निर्देश

सवाईमाधोपुर, 1 दिसम्बर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजेन्द्र किशन ने मंगलवार मध्यान्ह पश्चात जिला कलेक्टर का कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीएस पंवार से कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में कोरोना सकं्रमण रोकथाम, कानून व्यवस्था, वन नेशन वन राशन कार्ड, जन आधार कार्ड वितरण आदि बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

जिला कलेक्टर ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकथाम तथा जिले की दोनों नगरपरिषदों में शांतिपूर्ण, स्वतन्त्र और निष्पक्ष चुनाव उनकी पहली प्राथमिकता है। एडीएम बीएस पंवार ने फीडबैक दिया कि जिला अस्पताल भवन में कोरोना जॉंच लैब का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है। यहॉं 6 लैब टैक्निशियनों को पदस्थापित किया जा चुका है। 1-2 दिन में इसका संचालन शुरू होने की सम्भावना है। जिले में वर्तमान में 208 एक्टिव कोरोना केस हैं। इनमें से 5 पॉजिटिव अस्पताल में भर्ती हैं, शेष होम आइसोलेशन में हैं। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये कि होम आइसोलेशन वाले मरीजों को निःशुल्क किट प्रदान करें, उनके स्वास्थ्य की निरन्तर मॉनिटरिंग करें तथा आवश्यकता पडते ही उन्हें चिकित्सालय में भर्ती करवाने की सारी तैयारियॉं सुचारू रखें।

यह भी पढ़ें :   जल्द से जल्द टीका लगाकर कोरोना संक्रमण से बचे - सवाईमाधोपुर

उन्होंने सरकारी और निजी अस्पतालों में उपलब्ध बेड, ऑक्सीजन वाले बेड, ऑक्सीजन आपूर्ति तथा स्टॉक, आईसीयू बेड, कोरोना के इलाज में इस्तेमाल की जा रही दवाओं की उपलब्धता के बारे में भी फीडबैक लिया तथा गंगापुर सिटी के रिया अस्पताल तथा जिला मुख्यालय स्थित रणथम्भौर सेविका अस्पताल के लिये नियुक्त नोडल प्रशासनिक अधिकारियों और नोडल मेडिकल अधिकारियों के दायित्वों के बारे में जानकारी ली तथा बेहतर समन्वय के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें :   ट्रेन टिकट पर 10 परसेंट डिस्काउंट इंटरसिटी के चेयर कार सहित सभी स्पेशल ट्रेनों में मिलना शुरू

उन्होंने कन्टेंमेंट जोन के लिये घोषित नवीनतम गाइडलाइन की अक्षरशः पालना करवाने, वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना में आधार सीडिंग का कार्य निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने जिले की कानून व्यवस्था की स्थिति की जानकारी दी तथा कोरोना संक्रमण रोकथाम तथा जनजागरूकता आंदोलन में पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में अवगत कराया। इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक, एडीएम, जिला परिषद सीईओ सुरेश कुमार, सवाईमाधोपुर एसडीएम कपिल शर्मा, मलारना डूंगर एसडीएम रघुनाथ, जिला कोषाधिकारी जितेन्द्र जैन, सवाईमाधोपुर तहसीलदार प्रीति मीणा व अन्य अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचने पर जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन का स्वागत किया।