लायंस क्लब गरिमा के नेत्र चिकित्सा शिविर में 74 नेत्ररोगियों की जाँच, 38 नेत्ररोगियों के मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपेरशन-गंगापुर सिटी

लायंस क्लब गरिमा के नेत्र चिकित्सा शिविर में 74 नेत्ररोगियों की जाँच, 38 नेत्ररोगियों के मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपेरशन-गंगापुर सिटी
लायंस क्लब गरिमा द्वारा गुरुवार को अग्रवाल धर्मशाला परिसर में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा उपस्थित 74 नेत्ररोगियों की आँखों की जाँच की गई तथा मोतियाबिंद से ग्रसित 38 रोगियों को ऑपेरशन हेतु चयनित किया जाकर उनके मोतियाबिंद का निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपण ऑपेरशन पुराने सीपी हॉस्पिटल परिसर में संचालित श्री श्याम आई हॉस्पिटल में नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. मोनिका गुप्ता द्वारा किया गया । गौरतलब है कि कोरोना महामारी से पूर्व नियमित रूप से क्लब गरिमा द्वारा साप्ताहिक निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जाता रहा है । विगत लगभग ग्यारह माह से कोरोना के चलते सरकार द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के कारण इस शिविर का आयोजन नहीं हो पा रहा था जिससे मोतियाबिंद से ग्रसित असहाय एवं निर्धन व्यक्ति इस सुविधा का लाभ नहीं मिलने से त्रस्त था एवं उसे अनावश्यक आर्थिक भार उठाना पड़ रहा था । इस समस्या को प्राथमिकता से लेते हुए लायंस क्लब गरिमा के अध्यक्ष एवं पार्षद लायन कृष्ण कुमार गोयल कुबेर के द्वारा किये गए प्रयासों के फलस्वरूप सरकार द्वारा अनुमति दिए जाते ही इस वर्ष के प्रथम शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया । इस अवसर पर लायंस क्लब गरिमा के अध्यक्ष लायन कृष्ण कुमार गोयल, सचिव लायन मनीष सागवान, कोषाध्यक्ष लायन मयंक अग्रवाल, प्रशासक लायन सौरभ बरड़िया, नेत्र चिकित्सा शिविर समन्वयक लायन मुकेश राजाराम मीना, रीजन सचिव लायन आशीष शर्मा, लायन अमित गोयल, लायन सचिन बंसल, लायन सोमव्रत अग्रवाल सहित श्री श्याम आई हॉस्पिटल के संचालक डॉ. बिशन सिंह व अवधेश जैमन मौजूद रहे ।