राजश्री योजना के तहत 98.1 प्रतिशत बालिकाएं लाभान्वित-महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री

राजश्री योजना के तहत पाली में 98.1 प्रतिशत बालिकाएं लाभान्वित-महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री
 महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि राज्य में राजश्री योजना में शानदार काम हुआ है। प्रदेश भर में योजना के तहत 92.2 प्रतिशत बालिकाओं को लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि पाली जिले में 98.1 प्रतिशत बालिकाएं इस योजना से लाभान्वित हुई हैं।
श्रीमती भूपेश प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रही थी। उन्होंने कहा कि योजना के तहत बालिकाओं की शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए योजना के तहत उन्हें सीधा लाभ दिया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना का नोडल विभाग आईसीडीएस है तथा इस योजना को संपादित करने का काम स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाता है। यदि डाटा फीडिंग में गलती के कारण कोई बालिका लाभ प्राप्त करने से रह गई है तो उसे शीघ्र दुरूस्त करने के लिए दोनों विभागाें के अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित कर इस समस्या का निस्तारण किया जाएगा।
इससे पहले विधायक श्री ज्ञानचंद पारख के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में श्रीमती भूपेश ने बताया कि योजना राज्य में दिनांक 1 जून 2016 से लागू की गई। उन्होेंने बताया कि पाली जिले में भी योजना 1 जून 2016 से ही लागू है। श्रीमती भूपेश ने बताया कि योजनान्तर्गत अब तक पाली जिले की 63 हजार 174 बालिकाओं को प्रथम किश्त से एवं 41 हजार 649 बालिकाओं को द्वितीय किश्त से लाभान्वित किया गया। वर्ष 2016-17 में प्रथम किश्त 12774 को, वर्ष 2017-18 में प्रथम किश्त 14048 को तथा द्वितीय किश्त 10801 बालिकाआें को दी गई।  उन्होंने बताया कि वर्ष 2018-19 में 13729 बालिकाओं को प्रथम किश्त, 12722 बालिकाओं को द्वितीय किश्त, वर्ष 2019-20 में 13270 बालिकाओं को प्रथम किश्त, 11687 बालिकाओं को द्वितीय किश्त, वर्ष 2020-21 में प्रथम किश्त 9353 बालिकाओं को एवं द्वितीय किश्त 6439 बालिकाओं को दी गई।
उन्होंने योजनान्तर्गत पाली जिले की लाभार्थी बालिकाओं का 1 जून 2016 से अब तक का विस्तृत विवरण सदन के पटल पर रखा।
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने बताया कि योजनान्तर्गत वर्ष 2016 के बाद जन्म लेने वाली बालिकाओं को राशि रूपये 2500 जन्म के समय तथा राशि रूपये 2500 एक वर्ष पूर्ण होने एवं सम्पूर्ण टीकाकरण पर देय है। उन्होंने बताया कि अब तक पाली जिले में कुल 15 करोड़ 79 लाख 35 हजार रूपये का भुगतान प्रथम किश्त के रूप में तथा 10 करोड 41 लाख 22 हजार 500 रूपये का भुगतान द्वितीय किश्त के रूप में किया जा चुका है। श्रीमती भूपेश ने बताया कि योजनान्तर्गत अब तक पाली जिले की 5 हजार 983 बालिकाआें की प्रथम किस्त की राशि रूपये 1 करोड़ 49 लाख 57 हजार 500 का भुगतान किया जाना शेष है तथा 8 हजार 463 बालिकाओं की द्वितीय किस्त की राशि रूपये 2 करोड 11 लाख 57 हजार 500 का भुगतान किया जाना शेष है।
 उन्होंने बताया कि वर्ष 2016-17 में प्रथम किश्त 739 को, वर्ष 2017-18 में प्रथम किश्त 669 को तथा द्वितीय किश्त 929 बालिकाओं को दिया जाना शेष है।  उन्होंने बताया कि वर्ष 2018-19 में 899 बालिकाओं को प्रथम किश्त, 1285 बालिकाओं को द्वितीय किश्त, वर्ष 2019-20 में 1585 बालिकाओं को प्रथम किश्त, 2410 बालिकाओं को द्वितीय किश्त, वर्ष 2020-21 में प्रथम किश्त 2091 बालिकाओं को, द्वितीय किश्त 8463 बालिकाओं को दिया जाना शेष है।