कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

मलारना चौड़

कस्बे के समीप ग्राम पंचायत भारजा नदी की कांच की झोपड़ी में दो दिवसीय कन्या पद दंगल के दूसरे दिन पौराणिक कथा श्रोतागण सुनकर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता वही गायक कलाकारों ने लूटी वाहवाही। वही कार्यक्रम जुड हुए मस्तराम मीणा धनराज वैष्णव आदि ने बताया कि गांव में कन्हैया पद दंगल कार्यक्रम को लेकर काफी दिनों लोगों में उत्साह देखने को मिला।दंगल में गायक पार्टियों ने धार्मिक एवं पौराणिक कथाएं सुनाकर श्रोताओं को रोके रखा। धमूण एवं उलियाणा की डूवाचली पार्टियों ने प्रस्तुति देकर वाहवाही लूटी। डूवाचली की मंडली ने हरिचंद्र राजा की कथा में ‘अरे नहाड़े बाट भाभी या महलन काई लाई रे, बालक तेरी गोद में कूण को लाई रे की प्रस्तुति दी। श्रोताओं ने मेडियाओं के कपड़ों पर नोटों की माला टांककर व जयकारे लगाते हुए उत्साहवर्धन किया। इस दौरान कई बार श्रोताओं ने बतासों की भी बौछार की। दंगल में अतिथि के रूप में गंभीरा पूर्व सरपंच देव पाल मीणा कुंडली नदी सरपंच मीठा लाल मीणा भारजा नदी सरपंच मुरारी लाल मीणा ने कहा कि दंगल भारतीय संस्कृति की पहचान है। पद दंगल देखने के लिए आसपास के गांव से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।