Gangapur City : बेटे की हत्या कर पिता अहमदाबाद से ट्रेन में बैठकर भागा, गंगापुर RPF ने किया गिरफ्तार

गंगापुरसिटी आरपीएफ उप थाना को मिली बड़ी सफलता।

अहमदाबाद में बेटे की हत्या कर अवध एक्सप्रेस ट्रेन से भागे आरोपी पिता को गंगापुर सिटी में किया गिरफ्तार।

गंगापुर सिटी : अहमदाबाद (गुजरात) में एक पिता ने अपने 21 वर्षीय बेटे की हत्या कर ट्रेन में बैठकर भाग रहा था, इस पर गंगापुर सिटी आरपीएफ उपथाना पुलिस ने सूचना मिलने के बाद उसे अवध एक्सप्रेस ट्रेन में दबोच लिया।और उसे अहमदाबाद क्राईम ब्रांच टीम के हवाले कर दिया गया।

आरपीएफ उपथाना प्रभारी विजयसिंह ने बताया कि कोटा कंट्रोल से सूचना मिलने के बाद आरपीएफ पुलिस हरकत में आई। 23 जुलाई 2022 को करीबन 03.20 बजे आरपीएफ कंट्रोल कोटा से सूचना मिली कि निलेश जयंतीलाल उम्र 61 वर्ष अवध एक्सप्रेस ट्रेन में है, जो कि अहमदाबाद से किसी की हत्या कर भागा है। जिसकी क्राइम ब्रांच अहमदाबाद को तलाश है। सूचना पर उक्त ट्रेन के मात्र 15 मिनट बाद गंगापुर सिटी आगमन पर स्वयं आरपीएफ थाना प्रभारी विजय सिंह जो की अवकाश पर थे, ने अपराध की गंभीरता को महसूस करते हुए अधिकतम आरपीएफ स्टाफ को साथ लेकर गाड़ी के मात्र 05 मिनट के बहुत कम ठहराव समय में तत्परता से सघन चेकिंग कर उक्त व्यक्ति को डिटेक्ट कर पकड़ने में सफलता हासिल की। थाना प्रभारी विजय सिंह के साथ दिलसुख मीना, हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह विश्वेंद्र सिंह, कांस्टेबल अरुणसिंह डोहिला, गुरुदयाल व विष्णु कुमार ने आईपीसी की धारा 302 का अपराध कर भागे हुए आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण योगदान दिया

यह भी पढ़ें :   इन्वेस्ट राजस्थान समिट- 2022 में जिले के उद्यमियों को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले, इसके लिये जिला स्तरीय इन्वेस्टमेन्ट प्रमोशन समिट के संबंध मंे दी जानकारी

आरपीएफ उपथाना प्रभारी विजय सिंह द्वारा उसे आरपीएफ थाना गंगापुर सिटी में मनोवैज्ञानिक तरीकों का इस्तेमाल कर पूछताछ करने पर उक्त आरोपी अपना गुनाह कबूल करने से नहीं बच सका और उसने स्वीकार किया कि 18 जुलाई 2022 की रात को उसने अपने 21 वर्षीय इकलौते पुत्र की हत्या कर उसकी डेड बॉडी के 5 6 टुकड़े कर उन्हे अहमदाबाद के अलग अलग एरिया में फैंक दिया था। उक्त आरोपी को अग्रिम कार्यवाही के लिए जयपुर ले जाकर क्राइम ब्रांच अहमदाबाद सिटी को सुपुर्द किया गया।