SawaiMadhopur : विकास के नाम पर चुने सरपंच, हाथ लगी जनता को निराशा – बामनवास 

SawaiMadhopur : विकास के नाम पर चुने सरपंच, हाथ लगी जनता को निराशा – बामनवास

बामनवास उपखंड में लगभग सभी ग्राम पंचायतों में गांव की जनता ने उम्मीद के साथ पहली बार सरपंच चुने उम्मीद थी गांव के विकास की लेकिन हाथ लगे जनता को निराशा बामनवास पंचायत समिति के सभी ग्राम पंचायत की हालत नाजुक बनी है कई ग्राम पंचायत में जनता ने नए सरपंच चुने गए कई ग्राम पंचायतों में गरीब परिवार से सरपंच चुने कई ग्राम पंचायतों में अनुभव लेकिन कोई भी सरपंच जनता की आशाओं पर खरा नहीं उतर सका आज की हालात के बारे में बात करें तो सड़क की समस्या हर गांव में लोगों के लिए गले की फांस बनती जा रही है वहीं पानी बिजली आदि की समस्या लगातार गांव वालों के सामने विशाल रूप लेकर खड़ी है सरकार से उम्मीद थी लेकिन महंगाई को देखते हुए सरकार से अब विश्वास करना खुद पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है जनप्रतिनिधि अपनी अपनी सरकार के विकास को दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे लेकिन धरातल की अगर बात करें तो ग्राम पंचायतों की आज भी समस्या जस की तस बनी हुई है सरपंच अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे हैं वहीं जनता उम्मीद की आस में समस्याओं से घिरी जा रही है उसके बाद भी जनता मौन है गांव में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है लेकिन कहीं भी किसी प्रकार का जनता को समस्याओं के समाधान के लिए आश्वासन नहीं मिल रहा क्षेत्र में कई राजनेताओं के सहयोगी और सलाहकार बने फिर रहे हैं लेकिन उन्होंने भी कभी गांव की समस्याओं को वहां तक नहीं पहुंचा जहां तक पहुंचाने की उम्मीद करते हैं गांव की जनता आज समस्याओं के घेरे में है और इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अगर गांव की जनता आने वाले समय में अपनी बुद्धि और दिमाग का प्रयोग करेगी तो बड़ा फेरबदल होने की पूरी संभावना है