विधायक के प्रयास से 19 गांव की पेयजल समस्या का होगा समाधान-बामनवास 

विधायक के प्रयास से 19 गांव की पेयजल समस्या का होगा समाधान
बामनवास  क्षेत्रीय विधायक इंदिरा मीणा के लगातार प्रयासों से जल जीवन मिशन के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र बामनवास में 11 पेयजल योजनाएं 21 गांव के लिए 2769.75 लाख रुपए की लागत से कार्य को गति मिलेगी।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत सरकार द्वारा जिले में कुल 28 पेयजल योजना सुकृत की है जिसमें 11 पेयजल योजना बामनवास विधानसभा क्षेत्र के 21 गांव को मिली है।
राजस्थान सरकार के द्वारा प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है उक्त सुकृति में इंदिरा मीणा विधायक बामनवास के प्रयासों से ब्लॉक बामनवास में नो पेयजल योजना से लाभान्वित होने वाले 19 गांव के लिए राशि 2335.38 लाख रुपए स्वीकृत किए गए जिनमें कांजी कुंडली को 178.10 लाख सुंदरी मीणा ठीकरी रामसिंहपुरा को 433.06 लाख बेरखंडी को 213.64 लाख टिकरिया सुखानंदपुरा को 182.16 लाख मोरपा को 27.00 लाख डूंगर पट्टी अमावरा कोचर को 51.90 लाख नारोली चोड भंवरकी साचोली उदयरामपुरा और पूरा महरावड़ माधोपुरा आबादी की ढाणी को 1205.19 सीतापुरा डाबर को 27.02 लाख ताजपुरा को 17.31 लाख इन सभी कार्यों की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जा चुकी है।
ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम मीणा के द्वारा बताया गया कि राजस्थान सरकार की हर घर से नल कनेक्शन को जोड़ा जाना है इसी कार्य को क्रियान्वित मैं लाने के लिए क्षेत्रीय विधायक इंदिरा मीणा के अथक प्रयासों से कई गांव के लोगों को पीने का पानी मुहैया कराने व हर घर को नल के द्वारा 55 लीटर पानी प्रति व्यक्ति प्रतिदिन उपलब्ध कराया जावेगा।