Sawai Madhopur : मसालों में मिलावट का अंदेशा होने पर फैक्ट्री को किया सीज – खंडार

Sawai Madhopur : मसालों में मिलावट का अंदेशा होने पर फैक्ट्री को किया सीज।

सवाई माधोपुर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खाद्द सुरक्षा टीम द्वारा शुद्व के लिए युद्व के अंतर्गत लगातार कार्यवाही की जा  रही है। इसी कड़ी में खाद्द सुरक्षा टीम द्वारा जिले के खंडार ब्लाॅक में बडी कार्यवाही को अंजाम दिया गया । खाद्द सुरक्षा टीम ने फूड सेफ्टी अधिकारी विरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में खंडार ब्लाॅक के छाण में कार्यवाही करते हुए 830 किलो मशाले सीज किये है । टीम ने छाण स्थित आईएमडी ट्रेडर्स मसाला फेक्ट्री पर कार्यवाही करते हुए फेक्ट्री में हल्दी, धनिया व मिर्च के सैम्पल लिए और 830 किलो मिलावटी मसाले सीज किये । टीम ने जांच के दौरान पाया कि 580 किलो हल्दी में चावल की किनकी मिलाई जा रही थी, 150 किलो धनिए में धनिये के डंठल व सरसों के डंठल का पाउडर मिलाया जा रहा था। मिर्च में भी गेहूं की चापट को मिलाए जाने का अंदेशा हुआ।  ऐसे में टीम ने फेक्ट्री पर कार्यवाही करते हुए 830 किलो मसालों को सीज किया है । खाद्द सुरक्षा टीम द्वारा सीज किये गए मशालों को जाँच के लिए भेजा जायेगा ओर जांच आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी