कोरोना काबू में है,मगर खतरा टला नहीं है… क्योकि दो मरीज मिले-गंगापुर सिटी

कोरोना काबू में है,मगर खतरा टला नहीं है… क्योकि दो मरीज मिले-गंगापुर सिटी

महाराष्ट्र,केरल और मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। देश में कोरोना के यूके स्ट्रेन के अलावा दक्षिण अफ्रिका और ब्राजील से आए नए स्ट्रेन के मामले भी मिले है। पिछले साल इसी समय देश में कोरोना के मामले सामने आने लगे थे।गंगापुर सिटी में कोरोना महामारी काबू में है, लेकिन खतरा पूरी तरह से टला नहीं है, यानी सावधानी  बरतने की काफी आवश्यकता है। इसका पता इसी बात से चल जाता है कि एक दिन में दो कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ चुके है।वैक्सीन आने के बाद आम तौर पर देखा जा रहा है कि आमजन पूरी तरह बेपरवाह होते नजर आ रहे है। न तो मास्क लगा रहे है। और न ही सोशल डिस्टेंसिंग की ही पालना हो रही है। चिकित्सा विभाग भी लगातार यही कह रहा है कि वैक्सीन लगाने के बाद भी उतनी ही सर्तकता जरुरी है, जितनी पहले थी। गंगापुर सिटी उपखंड में पूर्व में नवंबर 2020 तक छह सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव आ चुके थे। ओर एक दर्जन लोग अपनी जान गंवा चुके है।गंगापुर सिटी ब्लाक सीएमएचओं डॉ. बत्ती लाल मीना ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन करें। लक्षण दिखने पर स्वयं को आइसोलेट कर अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं। थोड़ी सी लापरवाही सभी के लिए परेशानी का कारण बन सकती है। वही गंगापुर सामान्य चिकित्सालय के ब्लड बैक प्रभारी डॉ. बिजेन्द्र कुमार गुप्ता व फिजिशन डॉ. मोहम्मद अकरम खांन ने बताया कि कोरोना अभी गया नहीं है। हमें अब भी उतनी ही सावधानी रखनी है जितना हमने पहले रखा था। मास्क को ही वैक्सीन समझे। बाजार में जाएं तो दो गज की दूरी रखें।