निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शिता रखते हुए नियमों की पालना के साथ चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाएं कार्मिक

निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शिता रखते हुए नियमों की पालना के साथ चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाएं कार्मिक

पीआरओ एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित

सवाई माधोपुर, 2 दिसंबर। नगर निकाय के चुनाव के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय, साहू नगर में हुआ।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी भवानी सिंह पंवार ने बताया कि प्रशिक्षण की दोनों पारियों में 180 पीठासीन एवं 180 प्रथम मतदान अधिकारियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्रभारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार एवं दक्ष प्रशिक्षकों ने चुनाव कार्मिकों को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं दक्षता के साथ चुनाव को सम्पन्न करवाने के टिप्स और निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्मिक प्रशिक्षण को पूरी बारीकी से लें तथा पूर्ण सजगता से चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवायें। उन्होंने कहा कि हर एक चुनाव अपने आप में एक चौलेन्ज होता है। नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्याशी एवं आमजन का आपसी जुड़ाव अधिक होता है, ऐसे में पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता बरतते हुए कार्य करें। उन्होंने कार्मिकों से कहा कि सभी पूरी निष्ठा, लगन, समर्पण एवं पूरे मनोयोग से टीम भावना के साथ चुनाव कार्य को सम्पन्न करवाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण के दौरान कोविड 19 की गाइड लाइन के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि बिना मास्क के कोई मतदाता मतदान केन्द्र पर प्रवेश नहीं करे। मतदाताओं के लिए दो गज की दूरी का पालन करवाने के लिए गोले बनाए, सोशल डिस्टेंसिंग की गाइडलाइन एवं प्रोटोकाल की पूरी तरह से पालना की जाए।
उन्होंने प्रशिक्षण में चुनाव कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर ट्रेनिंग में कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता है। प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को नगर परिषद चुनाव की प्रक्रिया, चुनाव के दौरान किए जाने वाले कार्य, भरे जाने वाले प्रपत्र तथा ईवीएम के संबंध में समस्त जानकारी में दक्षता प्राप्त करने के निर्देश दिए। जिससे चुनाव के दिन उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्होंने पूरी निष्पक्षता के साथ नियमों का पालन करते हुए चुनाव करवाने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण के दौरान दक्ष प्रशिक्षकों एवं अधिकारियों ने कार्मिकों से सवाल जवाब करते हुए चुनाव प्रक्रिया की दक्षता की जानकारी प्राप्त की। मास्टर ट्रेनरों ने चुनाव प्रक्रिया एवं नियमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
प्रशिक्षण प्रभारी जिला परिषद के सीईओ सुरेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण में मतदान प्रक्रिया की प्रेक्टिकल जानकारी भी दी गई। कार्मिकों ने ईवीएम पर प्रेक्टिकल करके भी देखा। प्रशिक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर कपिल शर्मा, सीबीईओ दिनेश गुप्ता, नीरज कुमार भास्कर सहित दक्ष प्रशिक्षकों ने चुनाव प्रकिया की जानकारी दी। प्रथम पारी में 90 पीठासीन अधिकारी (पीआरओ) एवं 90 प्रथम मतदान अधिकारी एवं द्वितीय पारी में भी इसी प्रकार मतदान कार्मिकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।