निखिल बैरवा की हत्या के तीन आरोपितों को भेजा जेल-गंगापुर सिटी

निखिल बैरवा की हत्या के तीन आरोपितों को भेजा जेल-गंगापुर सिटी

सदर थाना क्षेत्र के बाईपास पर 10 दिन पूर्व निखिल बैरवा की हत्या के मामले में पकड़े गए तीन बदमाशों जिनमें निवासी सवाई माधोपुर बजरिया जामा मस्जिद के पास निवासी मनीष ईसरानी उर्फ मुन्ना पुत्र कन्हैया लाल ईसरानी सिन्धी(24),गिरीश सिन्धी उर्फ सेठी पुत्र भगवानदास सिन्धी(31) निवासी हाउसबोर्ड कॉलोनी सवाइ्र माधोपुर व तीसरा आरोपित दीपक सोनी उर्फ तानू पुत्र रामस्वरूप सोनी (24)निवासी पटेल नगर सवाई माधोपुर हाल निवासी जयपुर को सदर थाना पुलिस ने सोमवार को सवाई माधोपुर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए।
सदर थाना प्रभारी श्रीकिशन मीना ने बताया कि आरोपित इससे पहले तीन दिन के पुलिस रिमांड समाप्त होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि 22 फरवरी कों मिली महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना के नेतृत्व में गठित विशेष टीम गठित कर अपराधियों को मानसरोवर जयपुर से आरोपित निवासी सवाई माधोपुर बजरिया जामा मस्जिद के पास निवासी मनीष ईसरानी उर्फ मुन्ना पुत्र कन्हैया लाल ईसरानी सिन्धी(24),गिरीश सिन्धी उर्फ सेठी पुत्र भगवानदास सिन्धी(31) निवासी हाउसबोर्ड कॉलोनी सवाइ्र माधोपुर व तीसरा आरोपित दीपक सोनी उर्फ तानू पुत्र रामस्वरूप सोनी (24)निवासी पटेल नगर सवाई माधोपुर हाल निवासी जयपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।गंगापुर सिटी के पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना ने बताया कि इस प्रकरण में अन्य नामजद आरोपितों गौरव गुप्ता उर्र्फ टीटू निवासी सवाई माधोपुर, गौरव खत्री निवासी मानसरोवर जयपुर, योगेश गुप्ता उर्फ योगी निवासी जयपुर, कलाम निवासी सवाई माधोपुर दीपक उर्फ दीपू पंजाबी निवासी जवाहर नगर जयपुर , मनीष गुर्जर निवासी सवाई माधोपुर व रवि उर्फ पुष्पेन्द्र निवासी मानसरोवर जयपुर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। यह आरोपित जल्दी ही पकड़े जाएगें।