Gangapur City : राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा से 11433 प्रकरणों का किया निस्तारण

Gangapur City : राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा से 11433 प्रकरणों का किया निस्तारण

दो करोड उन्नयासी लाख बत्तीस हजार चार सौ रूपये का अवार्ड किया पारित गंगापुर सिटी

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति, गंगापुर सिटी के तत्वाधान में शनिवार को तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश प्रमोद कुमार शर्मा ने न्यायालयों के लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए 2 बैंचों का गठन किया। अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व प्रकरणों के मामलों की भी सुनवाई की गई। जिसके लिए पृथक से बैंच का गठन किया गया।अध्यक्ष तालुका एवं अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश के निर्देशन में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायिक मजिस्ट्रेट ग्राम न्यायालय सुश्री नेहा वर्मा, उपजिला कलेक्टर, गंगापुर सिटी, जवाहर लाल जैन, पैनल अधिवक्ता रामस्वरूप टटवाल ने लोक अदालत में समझाईश कर प्रकरणों का निस्तारण किया। इस दौरान बडी संख्या में पक्षकार, अधिवक्तागण बैंको के अधिकारीगण व राजस्व न्यायालयों के अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे। लोक अदालत में सभी बैंचों के द्वारा कुल 11433 प्रकरणों का निस्तारण लोक अदालत में किया गया।

यह भी पढ़ें :   Bharatpur : वनरक्षक के पेपर में शनिवार और रविवार को कुल चार फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा

इनमें कुल विभिन्न प्रकरणों में दो करोड उन्नयासी लाख बत्तीस हजार चार सो रूपये का अवार्ड पारित किया गया। दिन भर चली लोक अदालत के दौरान अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश संख्या एक में 58. लंबित प्रकरणों का निस्तारण करते हुए. 4725508रूपये का विभिन्न पत्रावलियों में अवार्ड पारित किया गया। इसी बैंच के द्वारा न्यायालय एडीजे संख्या दो के .30..लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 10017320 रूपये का विभिन्न पत्रावलियों में अवार्ड पारित किया गया, इसी बैंच के द्वारा वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गंगापुर सिटी146 लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 2951861 रूपये का विभिन्न पत्रावलियों में अवार्ड पारित किया गया, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 2 गंगापुर सिटी 46 .लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 2363863 रूपये का विभिन्न पत्रावलियों में अवार्ड पारित किया गया तथा प्री-लिटीगेशन प्रकरणों के 52. प्रकरणों का निस्तारण किया तथा कुल राशी 2630605 रूपये का अवार्ड पारित किया गया। ।

यह भी पढ़ें :   Gangapur City : जिला कलक्टर ने किया गंगापुर सिटी के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण

बैंच संख्या दो के द्वारा सिविल न्यायायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, गंगापुर सिटी के 47 .प्रकरणों का निस्तारण करते हुए 3484243 रूपये का अवार्ड पारित किया गया, इसी बैंच के द्वारा अतिरिक्त सिविल न्यायधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 1 के 22 प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 1759000 रूपये का अवार्ड पारित किया गया, बैंच संख्या 2 के द्वारा ग्राम न्यायालय के 61 प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा .बैंच संख्या दो के द्वारा ही हजारों राजस्व प्रकरणों का. निस्तारण किया गया।राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश संख्या 2 में एक क्रिमिनल अपील मक्खनलाल बनाम अलीमुद्ीन (138 एनआईएक्ट) समझाईश कर 94,00000/- के चेक से संबंधीत मामले में एनआईएक्ट की प्रस्तुत अपील में न्यायालय द्वारा प्री-काउसलिंग के दौरान समझाईश करवाये जाने पर दोनो पक्षों के मध्य राजीनामा किया गया।