बिजली विभाग के कार्यालय में बैठने का स्थान नही, अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही-वजीरपुर

बिजली विभाग के कार्यालय में बैठने का स्थान नही, अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही

महेन्द्र शर्मा

वजीरपुर, जयपुर विद्युत वितरण निगम का सहायक अभियंता का कार्यालय आज भी कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में चलने से बैठक व्यवस्था में परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही कर्मचारियों की लापरवाही के चलते कार्यालय में सूअर विचरण करते नजर आते है। वजीरपुर उपखण्ड होने बाद भी सहायक अभियंता कार्यालय का भवन अभी नही बन पाया है। इससे लोगों सामान के लिए अन्यत्र जाने की परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां पर चार कमरों का एक भवन बना हुआ है। दूसरे भवन मात्र दो कमरे है। जिसमें एक ही उपयोग में आता है। वही सहायक अभियंता कार्यालय में 57 कर्मचारी कार्यरत है। जिनको बैठने का स्थान नही है। वही सहायक अभियंता कार्यालय में दो लिपिक व एक चपरासी का पद अभी रिक्त पड़ा हुआ है। सहायक अभियंता कार्यालय का भवन नही होने से यहां पर सामान का स्टोर नही है। जिससे लोगों को सामान के लिए गंगापुर सिटी जाने की परेशानी होती है। वही कर्मचारियों की लापरवाही के चलते क्षतिग्रस्त पोल भी नही बदले जाते हैं, न ही तेज मीटर चलने वालों की कोई जांच की जाती हैं। बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की मिली भगत से बिजली की चोरी भी होती है और हर्जाना मीटर वालों को देना पड़ता है। प्रशासन भी इस ओर कोई ध्यान नही देने से कर्मचारियों की बल्ले बल्ले होती है। लोगों बिजली विभाग से कार्रवाई की मांग की है। जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिल सके।
इधर सहायक अभियंता सत्यनारायण मीणा का कहना है कि सहायक अभियंता कार्यालय भवन नही है। हम कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में बैठते है।