किसानों ने निकाली गई प्रधानमंत्री मोदी की शव यात्रा

किसानों ने निकाली गई प्रधानमंत्री मोदी की शव यात्रा
सवाई माधोपुर 3 मार्च। किसान एकता मंच सवाई माधोपुर के बैनर तले 3 मार्च को किसानों एवं युवाओं द्वारा केंद्र की मोदी सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून वापस नहीं लेने एवं एम एस पी पर कानून नही बनाने के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शव यात्रा निकाली।
शवयात्रा बाबा टी स्टाल आदर्श नगर से प्रारंभ होकर पुलिस लाइन, सब्जी मंडी, शर्मा होटल, अम्बेडकर सर्किल होते हुए मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंची, जहाँ पर प्रधानमंत्री मोदी के पुतले को जलाया गया।
इसके बाद तीनों कृषि कानून निरस्त करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने जाने के दौरान पांच लोगों के जाने की बात को लेकर पुलिस और युवा किसानों के बीच नोक झोंक भी हुईं। युवा किसानों ने कलेक्ट्रेट के मेन गेट पर चंढ़कर की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध जताया।
इस दौरान मोतीलाल मीणा जड़ावता, शेरसिंह सरपंच करेला, ऋषिकेश करमोदा, लाखन मीना, बाबू सरपंच उलियाणा, किरोडी भैसखेड़ा, महेंद्र सूरवाल, महेंद्र आटून, बत्तीलाल ऐचेर, राका, साका, रुद्रा, फिरोज, जसराम, जीतू, गोगा, इतियास, मकसूद, लखन लोरवाड़ा, बृजेश धनोली, विकास, राजेन्द्र आटून, विक्रम, धीरज, डेनी, दिल्लू, वीरू, दिलखुश, राजेश सरपंच, महेश शेषा, कृष्णा गोठवाल, दामोदर महू, लोकेश मीना, सूर्यप्रकाश चकेरी, अबरार सरपंच सूरवाल, जयकिशन सरपंच कावड़, शिवा चकेरी, फजरु सरपंच शेषा, इमाम, बलराम अजनोटी, बंटी मलारना सहित सैकड़ों किसान एवं युवा उपस्थित थे।