आज से जिले में 50 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण

जिले में बढ़ाई टीकाकरणसेंटरों की संख्या
आज से जिले में 50 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण
सवाई माधोपुर  गुरूवार को जिले के 50 अस्पतालों में कोविड-19 टीके लगाये जायेंगे। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किषन ने बताया कि गत 3 दिन में टीके लगवाने के लिये लाभार्थी समूह में काफी उत्साह है तथा बडी संख्या में लोग टीका लगवाने आ रहे हैं। लाभार्थी समूह को टीका लगवाने अपने निवास स्थान से दूर न जाना पड़े तथा संेटर पर भीड न हो, इसके लिये संेटर बढाये गये हैं। उल्लेखनीय है कि बुधवार को 38 स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण किया गया।
कलेक्टर ने बताया कि गुरूवार को जिला अस्पताल, सवाई माधोपुर, बजरिया शहरी पीएचसी, शहर डिस्पेंसरी समा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/पीएचसी बामनवास, बरनाला, बाटोदा, लिवाली, पिपलाई, बौंली, मलारना डूंगर, मित्रपुरा, भाडोती, खिरनी, मलारना चैड़ पीपलदा, उप जिला अस्पताल गंगापुर, खंडीप, पीलोदा, वजीरपुर, अमरगढ़ चैकी, सेवा, तलावड़ा, उदेई खुर्द, बहरावंडा खुर्द, खंडार, बालेर, फलोदी, बहरावंडा कलां, भगवतगढ़, चैथ का बरवाडा, कुंडेरा, शिवाड़, कुस्तला, सूरवाल, हीगोटिया शहरी पीएचसी, उदेई मोड़ गंगापुर, एवं निजी अस्पताल आचार्य मेमोरियल सवाई माधोपुर व सीपी हॉस्पिटल गंगापुर, गुर्जर बड़ौदा, जाहिरा, मीना कोलेता, सुकार, मलारना स्टेषन, शेषा, बामन बड़ौदा, लहसोड़ा, रवांजना चैथ, ईसरदा, श्यामपुरा एवं सेलू में टीकाकरण होगा।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत स्तरीय कर्मचारी, अधिकारियों को विशेष संपर्क करके पात्रों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करने तथा उनको किसी भ्रांति में न आने के लिये जागरूकता अभियान चलाने के निर्देष दिये हैं। उन्होंने टीकाकरण स्थल पर जहां एक वेरीफायर है वहां एक अतिरिक्त वेरीफेयर की व्यवस्था करने तथा सभी टीकाकरण केन्द्रों के ऑब्जर्वेशन रूम में एक चिकित्सक आवश्यक रूप से उपलब्ध रहने के निर्देष दिये हैं। टीका लगवाने वाले व्यक्ति को संेटर पर ही सूचित करना है कि सेकंड डोज के लिए कब आना है।