व्यापारियों से किसानों के साथ खड़े होने की अपील

व्यापारियों से किसानों के साथ खड़े होने की अपील
सवाई माधोपुर  48 दिन से जिला कलेक्ट्रेट पर किसान आंदोलन के समर्थन में भूप्रेमी परिवार संगठन के बैनर तले किसानों और आम लोगों का पड़ाव प्रदर्शन चल रहा है। आज पड़ाव में छारोदा और श्यामोता गांव से किसानों ने धरना प्रदर्शन किया इस मौके पर चारों दा के किसानों ने नौबत बाजे की ताल पर कृषि कानून वापस कराने और एमएसपी की गारंटी के कानून की मांग की। दोनों गांव के किसानों ने जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी दिया।
इसके साथ ही किसानों ने अनाज मंडी पहुंचकर सरसों के भाव में शोषण करने के खिलाफ नारेबाजी करते हुऐ मंडी का मुख्य द्वार बंद करके प्रदर्शन किया। साथ ही मंडी के व्यापारियों को किसानों के साथ खड़ा होने की अपील की। इस पर मंडी यूनियन के महामंत्री दीनदयाल अग्रवाल ने रविवार को किसानों के साथ कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करने की बात कही।