रेलवे जीएम कल करेंगे गंगापुर -कोटा रेल खंड का निरीक्षण 

रेलवे जीएम कल करेंगे गंगापुर -कोटा रेल खंड का निरीक्षण

गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर रेलवे जीएम की सभी तैयारिया हुई पूरी-गंगापुर सिटी
पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह 5 मार्च शुक्रवार को कोटा – गंगापुर रेलखंड का वार्षिक निरीक्षण करेंगे। जीएम कोटा से स्पेशल ट्रेन से गंगापुर सिटीसुबह 8-25 बजे पहुंचकर सिंह का सुबह करीबन 8:30 बजे गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन सहित आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। इसके लिए गुरुवार को कोआ के कई रेलवे अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। साथ ही जो कमी दिखी गई। उन्हें पूरा करने के निर्देश दिए गए।गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर जीएम का निरीक्षण शुक्रवार सुबह 8:45 बजे से लेकर 10:10 तक निरीक्षण करेंग। यानी जीएम गंगापुर में एक घंटा 45 मिनट का निरीक्षण करेंगे।जीएम के जारी हुआ कार्यक्रम के अनुसार गंगापुरसिटी में लॉबी पॉइंट तथा क्रॉसिंग का निरीक्षण कर सिंह स्काउट गाइड व 3 करोड़75 लाख रुपए की लागत से 61 में से 18 नए बने रेलवे आवासों का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वह एक नर्सरी का भी लोकार्पण करेंगे। इसके बाद सिंह एलसी गेट नंबर 179 का भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद जीएम नारायणपुर टटवाड़ा और निमोदा के बीच रेल परियों के घुमाओ का भी निरीक्षण करेंगे। रेलवे स्टेशन सहित कार्यालयों में रंगाई पुताई का कार्य हुआ पूरा रेलवे महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह 5 मार्च को गंगापुर सिटी के रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण को देखते हुए गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशनल सहित अन्य कार्यालयों व रेलवे लाइनों को दुल्हन की तरह से सजाया गया है। जीएम की तैयारियों को लेकर रेलवे के अधिकारियों रात -दिन डोरे डाले हुए है। और रंगाई व पुताई,बिजली पॉइट, रेलवे लाइन की पुताई सहित स्टेशन व रंनिग रूम लॉबी सहित निर्माण, रेलवे लाइन प्लेटफॉर्म सहित आदि की तैयारियों का कई बार जायजा ले चुके है। साथ ही जीएम के निरीक्षण में कोई कमी नहीं रह जाए। इसके लिए रेलवे के अधिकारियों व कर्मचारियों बारीकी से उनकी जांच कर रहे है। साथ ही जों कमी रह गई है। उन्हें जल्दी से सुधारने के दिशा-निर्देश दिए जा रहे है। उल्लेखनीय है कि जीएम की तैयारियों को लेकर रेलवे स्टेशन को दुल्हन की तरह से सजाया जाएगा।
तैयारी ठीक तो मिलेगा जीएम अवार्ड :
गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन सहित कई लॉबी पॉइंट तथा क्रॉसिंग का निरीक्षण कर सिंह स्काउट गाइड नए बनेआवास तथा एक नर्सरी का भी लोकार्पण करने के बाद जीएम को अच्छा कार्य दिखने पर वह अवार्ड देकर सम्मान करेंगे। उल्लेखनीय है कि रेलवे के सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों रात दिन मेहनत कर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते है। जिससे कि वह जीएम अवार्ड से सम्मानित हो सकें।