ACB TRAP: हैड कानिस्टेबल एवं दलाल 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ACB TRAP: हैड कानिस्टेबल एवं दलाल 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ए.सी.बी. सवाईमाधोपुर इकाई द्वारा कार्यवाही करते हुए जगदीश सिंह हैड कानिस्टेबल, पुलिस थाना पिलौदा, जिलासवाईमाधोपुर व उसके दलाल राजूलाल शर्मा (प्राईवेट व्यक्ति) के माध्यम से परिवादी से 10 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की सवाईमाधोपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके विरूद्ध दर्ज मुकदमें में मदद करने की एवज में अनुसंधान अधिकारी जगदीश सिंह हैड कानिस्टेबल,
पुलिस थाना पिलौदा, जिला सवाईमाधोपुर द्वारा उसके दलाल राजूलाल शर्मा (प्राईवेट व्यक्ति) के माध्यम से 20 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी, सवाईमाधोपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया एसीबी करौली इकाई के उप अधीक्षक पुलिस अमर सिंह एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए जगदीश सिंह
पुत्र समन्दर सिंह निवासी ग्राम जाहिरा, पुलिस थाना बामनवास, जिला सवाईमाधोपुर हाल हैड कानिस्टेबल, पुलिस थाना पिलौदा, जिला सवाईमाधोपुर व उसके दलाल राजूलाल शर्मा पुत्र रामगोपाल निवासी सैंवाला, पुलिस थाना पिलौदा, जिला सवाईमाधोपुर (प्राईवेट व्यक्ति) के माध्यम से परिवादी से 10 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।

यह भी पढ़ें :   Panchna Bandh : संभागीय आयुक्त भरतपुर की तीसरी बैठक में भी अनसुलझा रहा पांचना बांध का पेच

पूरा मामला 

परिवादी श्री मोहन लाल हरिजन ने दिनांक 26.08.2022 को एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मेरे व मेरे पजिन के खिलाफ पुलिस थाना पिलौदा पर मुकदमा दर्ज हुआ जिसमें जगदीश सिंह हैड कानि0 मदद करने की एवज में 20,000 रूपये की मांग कर रहे है तथा मेरे पिताजी पर दबाव बना रहे है। जगदीश रूपये की मेरे से बात नही करता है मेरे पिताजी से ही करता है।
ए.सी. बी. सवाई माधोपुर द्वारा रिश्वत मांग सत्यापन करवाया गया तो आरोपी जगदीश सिंह हैड कानि ने आरोपी दलाल के घर पर पुहंच परिवादी के माता-पिता से 20000 रूपये मांग की एवं परिवादी के पिता के निवेदन पर | 2-3 हजार रूपये कम कर दिये। परिवादी के पिता की तबीयत खराब होने के कारण परिवादी को गांव में ही छोडा गया। परिवादीगण से आरोपी दलाल राजू लाल शर्मा प्राईवेट व्यक्ति ने रिश्वत मांग सत्यापन के पश्चात शाम को घर जाकर 5000 रूपये ले लिए तथा 10,000 रूपये दिनांक 27.08.2022 को शाम तक देने के लिए कहा। मामला रिश्वत राशि का पाया जाने पर दिनांक 27.08.2022 को ट्रेप कार्यवाही आयोजित की गई किन्तु रात्रि हो जाने के कारण आज दिनांक 28.08.2022 को स्वतंत्र गवाहान की उपस्थिति में | आयोजित की गई। आरोपी दलाल राजूलाल शर्मा ने परिवादीगण को अपने घर गांव सेवाला में बुलाकर आरोपी जगदीश सिंह हैड कानि के लिए 10000 रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथो पकड़े जाने पर दलाल ने बताया कि मैने 10000 रूपये जगदीश जी हैड साहब के लिए है।

यह भी पढ़ें :   Rajasthan : 10 बजे से पहले अभ्यर्थी को प्रवेश से रोकने वाले एग्जाम सेंटर और अधिकारियों पर होगी कार्रवाई-मंत्री खाचरियावास।

.दलाल द्वारा आरोपी हैड कानि. के मोबाईल पर कॉल करवाया तो हैड कानि. ने गंगापुर सिटी में बुलाया। जिस पर मय ट्रेप पार्टी व परिवादी मय दलाल एवं स्वतंत्र गवाहान के गंगापुर सिटी वाईपास रिद्धि-सिद्धि हॉस्पीटल के पास पहुंचे जहां पर आरोपी हैड कानि. द्वारा आरोपी दलाल से रिश्वत राशि 10,000 रूपये प्राप्त कर आरोपी हैड कानि. को मोटर साईकिल से जाते हुए को रोककर पकड़ा जाकर सरकारी वाहन में बिठाकर पुलिस थाना पिलौदा पहुंच हाथ धुलाई की जाकर रिश्वत राशि बरामद की जा चुकी है।मौके पर कार्यवाही जारी है।

ट्रैप कार्यवाही में शामिल टीम

श्री अमर सिंह पुलिस उप अधीक्षक, भोलाराम कानि., जुगलाल कानि., बृजेश कुमार कानि, श्याम सिंह कानि हम्मीर सिंह कानि. राकेश सिंह कानि., बृजेश कुमार कानि चालक एवं स्वतंत्र गवाहान विनय सोनी सांख्यिकी निरीक्षक व बैनी प्रसाद वर्मा कनिष्ठ सहायक।