रेलवे चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी शीघ्र की जाएगी दूर-गंगापुर सिटी 

रेलवे चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी शीघ्र की जाएगी दूर-गंगापुर सिटी
गंगापुर रेलवे चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी के कारण रेल कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को अपनी बीमारी का इलाज कराने में हो रही परेशानी को देखते हुए वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने गंगापुर सिटी रेलवे अस्पताल में चिकित्सकों के खाली पदों को भरने एवं महिला रोग विशेषज्ञ डेंटिस्ट आई स्पेशलिस्ट सर्जन आदि चिकित्सक नियुक्त करने की मांग को मंडल रेल प्रबंधक के समक्ष उठाया। और इस मामले को महाप्रबंधक शैलेंद्र सिंह को आज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन मंडल सह सचिव राजू लाल गुर्जर के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में भी उठाया गया एवं डॉक्टरों की कमी के कारण रेल कर्मचारियों सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को हो रही परेशानियों के विषय में आला अधिकारियों से चर्चा की गई ।इस बारे में रेल प्रशासन ने पत्र जारी कर आज यूनियन को अवगत कराया है कि  रेल प्रशासन ने डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए कार्यवाही जारी कर दी है। चिकित्सा विभाग द्वारा स्थापना शाखा में प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है। जल्दी ही अखबार में डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा और डाक्टरो की कमी को दूर किया जाएगा।