विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित खण्डार

विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
खण्डार 5 मार्च। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति खंडार के निर्देशन में पैनल अधिवक्तागण रमेश चंद तेहरिया एवं नागाराम मीणा द्वारा दीप ज्योति शिक्षण संस्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय बहरावंडा कला में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के दौरान उपस्थित छात्राओं को कानूनी जानकारी प्रदान की।
उन्होने बताया कि प्रतिवर्ष 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है साथ ही उपस्थित छात्राओं को बताया कि महिलाओं के लिए सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई है तथा महिलाओं के अधिकार एवं घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के बारे में भी अधिवक्तागण द्वारा जानकारी प्रदान की गई। उपस्थित छात्राओं को जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि 3 मार्च से 10 मार्च तक पूरे सप्ताह विधिक सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है तथा इस दौरान नालसा एवं रालसा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई एवं कोरोना से सुरक्षा एवं बचाव के उपाय के बारे में भी बताया। विधिक जागरूकता शिविर में स्कूल प्रधानाचार्य अतुल चैधरी भी उपस्थित थे।