बाल श्रम उन्मूलन टास्क फोर्स बैठक आयोजित

बाल श्रम उन्मूलन टास्क फोर्स बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर 5 मार्च। बाल श्रम उन्मूलन एवं बाल कल्याण के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कलेक्टर राजेन्द्र किषन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में कलेक्टर ने बाल श्रमिकों के उन्मूलन एवं बाल कल्याण के लिए की गई कार्रवाई एवं गतिविधियों की जानकारी ली।
कलेक्टर ने वर्ष 2019 में 21 बाल श्रमिकों को तथा वर्ष 2020 में 19 बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किए जाने तथा ऐसे बालकों को मिलने वाली सहयोग राषि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने चाइल्ड लेबर के विषेष पाॅकेट्स का सर्वे करने तथा कार्रवाई करने के निर्देष दिए। बाल श्रम उन्मूलन के संबंध में लोगों को जागरूक करने, इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देष दिए। बैठक में कलेक्टर ने सहायक श्रम आयुक्त को चाइल्ड लाइन, पुलिस, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एवं बाल अधिकारिता विभाग के साथ समन्वय रखते हुए प्रभावी कार्रवाई के निर्देष दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुधीर चैधरी, सीईओ जिला परिषद रामस्वरूप चैहान, सहायक निदेषक बाल अधिकारिता श्रृद्धा गौत्तम सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।