रेलवे स्टेशन खोलने और सभी पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग

रेलवे स्टेशन खोलने और सभी पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग
रेल महाप्रबंधक को दिया ज्ञापन
सवाई माधोपुर 5 मार्च। सामाजिक संगठन भूप्रेमी परिवार के बैनर तले किसानों ने रेलवे स्टेशन का घेराव करके लोकल पैसेंजर ट्रेन चलवाने और रेलवे को निजी करने के खिलाफ मध्य पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक को ज्ञापन दिया। इस मौके पर रेलवे स्टेशन के बाहर नौबत घेरे की ताल पर प्रदर्शन किया।
आंदोलनकारियों ने महाप्रबंधक से कहा कि कोरोना के नाम पर लोगों की जिंदगी बदहाल कर दी है। रेलवे स्टेशन और लोकल ट्रेनें बंद कर दी है। जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी आ रही है। अपने वाहनों से और बसों से यात्रा करना बहुत महंगा पड़ रहा है।
इससे पूर्व आज किसान आन्दोलन में दोबड़ा खुर्द के किसानों में जगराम मीडिया, लालाराम मीणा, पप्पू दयाल, बंसीलाल, चिरंजी पटेल, हीरालाल पटेल, रामभजन मीणा, जयराम मीणा, हरिराम मीणा, सुरज्ञान मीणा, रामराज मीणा आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि दोबड़ा गांव के किसान इस आंदोलन में आर पार तन मन धन से साथ खड़े रहेंगे। सवाई माधोपुर में आंदोलन को चलाने वाली कमेटी में पटेल जय किशन, प्रेमराज हिन्दवाड़, बलराम मैनपुरा, शंकर पीलोदा, प्रहलाद खेड़ा, लतीफ खान, भवानी घुड़ासी, आकाश रांवल, रामनिवास पटेल, शंकर क्यावड आदि शामिल है।