Sawai Madhopur : गोवंश में फैल रहे लंपी वायरस पर रोक के लिए एडीएम ने बैठक में सामाजिक संगठनों के साथ की बैठक गंगापुर सिटी।

Sawai Madhopur : गोवंश में फैल रहे लंपी वायरस पर रोक के लिए एडीएम ने बैठक में सामाजिक संगठनों के साथ की बैठक गंगापुर सिटी।

एडीएम नवरत्न कोली की अध्यक्षता में मंगलवार को एडीएम कार्यालय में विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ बैठक हुई।
बैठक में गोवंश में फैल रहे लंपी वायरस के संक्रमण की रोकथाम पर चर्चा की गई। इस दौरान प्रशासन द्वारा शुरु किए क्वारंटाइन सेंटर और वायरस से संक्रमित गोवंश के उपचार के बारे में एडीएम ने फीडबैक लेकर वायरस की रोकथाम के लिए सामाजिक संगठनों से चर्चा की। साथ ही सामाजिक संगठनों से गो-माता के सुरक्षा, वायरस से उपचार के लिए आगे बढ़कर सहयोग करने की अपील की।
इस मौके पर कुहू इंटरनेशनल स्कूल के हेमंत शर्मा ने अपनी ओर से 10 हजार रुपए, व्यापार मंडल महामंत्री गिरधारीलाल ने 11 हजार रुपए, थोक फल सब्जी मंडी उदेई मोड़ के अध्यक्ष दीवानचंद खंडूजा ने 11 हजार रुपए, अवतार मेडिकल स्टोर के मुकेश अग्रवाल ने दानताओं द्वारा दवा खरीद पर होलसेल दर से 5 प्रतिशत कम दर पर दवा उपलब्ध कराने की घोषणा की। श्रीश्याम सखा मित्र मंडल द्वारा 21 हजार रुपए की दवा पशु चिकित्सालय को पूर्व में दी जा चुकी है। बैठक में पशु चिकित्सक डॉ. योगेश शर्मा, आयुक्त पंकज मीणा, लक्ष्मीनारायण गोयल आदि मौजूद थे।