Sawai Madhopur : प्रदेश में गोवंश में स्किन वायरस के प्रकोप के कारण संक्रमित होकर बीमार गोवंश का जायजा लेने पहुंचे पूर्व विधायक।- गंगापुर सिटी

Sawai Madhopur : प्रदेश में गोवंश में स्किन वायरस के प्रकोप के कारण संक्रमित होकर बीमार गोवंश का जायजा लेने पहुंचे पूर्व विधायक।- गंगापुर सिटी

गंगापुर सिटी- नगर परिषद गंगापुर सिटी एवं सार्वजनिक क्षेत्र में काम करने वाले गो भक्तों के सहयोग से जलदाय विभाग के प्रांगण में संचालित आइसोलेशन वार्ड में उपचाराधीन गायों के निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व विधायक ने गायों की स्थिति देखकर कहा कि यह चिंता का विषय है कि राजस्थान सरकार देश में सबसे ज्यादा गोवंश पर टैक्स ले रही है, लेकिन सरकार की ओर से गोवंश पर किए जाने वाले उपाय नगण्य है चुकी यह राज्य स्तर की बीमारी है अतः यह राजस्थान सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि समस्त गोवंश पर नियमित टीके लगवाए जाएं व आइसोलेशन वार्ड पर परमानेंट डॉक्टर व स्टाफ की व्यवस्था की जाए, साथ ही टीकाकरण सभी गायों को लगे इसकी पुख्ता व्यवस्था हो। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जिस प्रकार से यह बीमारी फैल रही है। इस प्रकार सरकार की लापरवाही चिंता का विषय है। अब तक प्रदेश में 1 लाख 25 हजार के लगभग गाय मौत का ग्रास बन चुकी है। सवाई माधोपुर जिले में करीब 120000 गौवंश है जिसमे से लगभग 70% गोवंश इस बीमारी का शिकार हो चुकी है। गुर्जर ने कहा कि यह बड़ा दुखद है की सामाजिक संगठनों के भरोसे एवं गौ संरक्षण के सहयोग से जो कुछ कार्य हो रहा है उसी पर सरकार निर्भर है,राज्य सरकार के प्रयास लगभग नगण्य है। गुर्जर ने कहा कि इससे भी बड़ा दुखद विषय है कि सवाई माधोपुर जिले के सभी विधायकों द्वारा इस बीमारी से निपटने के लिए जिला कलेक्टर को विधायक कोष से पांच-पांच लाख की स्वीकृति की गई है वही गंगापुर के विधायक द्वारा इस बीमारी से निपटने के लिए राशि नहीं देना गोवंश के प्रति अपनी संवेदनहीनता को दर्शाता है, जो निंदनीय है।
गुर्जर ने नगर परिषद व स्थानीय सामाजिक संस्थान के गौभक्तो द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की।