Sawai Madhopur : जोलंदा ग्राम सेवा सहकारी समिति के निर्वाचित हुए सदस्य कल होगे अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव – मलारना डूंगर

Sawai Madhopur : जोलंदा ग्राम सेवा सहकारी समिति के निर्वाचित हुए सदस्य कल होगे अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव – मलारना डूंगर

मलारना डूंगर उपखंड के जोलंदा ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड राजस्थान सहकारी सोसायटी नियम 2003 का नियम 45 (12) के द्वारा के चुनाव निर्वाचन कार्यक्रम दिनांक 7 सितंबर 2022 को नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति उपरांत एवम नाम वापसी के बाद एक एक नामनिर्देशन रहने के कारण निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया सोशल मीडिया प्रभारी कालूराम मीना ने बताया कि वार्ड नंबर 2 एसटी से राम लाल मीणा वार्ड नंबर 4 सामान्य कालूराम गुर्जर वार्ड नंबर 5 सामान्य धर्मेंद्र सिंह वार्ड नंबर 9 महिला रिज़र्व श्रीमती हनसा देवी एवम वार्ड नंबर 10 कमरुद्दीन साईं सामान्य से शेष वार्डो में निर्धारित चुनाव कार्य करना सर शेष चुनाव में भाग लेने उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटन किया गया जिसमें वार्ड नंबर 1 महिला रिजर्व से दो वार्ड नंबर 3 सामान्य से दो वार्ड नंबर 5 सामान्य से दो वार्ड नंबर 6 एसएससी रिजल्ट से दो वार्ड नंबर 7 सामान्य सामान्य से दो वार्ड नंबर 11 सामान्य से दो वार्ड नंबर 12 एरिनी से दो उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया जिसका मतदान का निर्धारित दिनांक में समय 17 सितंबर 2022 को मतदान स्थल जोलंदा जीएसएस पर निर्वाचन अधिकारी माणक चंद गुप्ता की देखरेख में हो उपरांत समय समाप्ति 4:00 पर मत बेटी को उम्मीदवारों के समक्ष सीलकर कर उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार सीसीबी बैंक शाखा बोली में उम्मीदवारों की उपस्थिति
में जमा कराई गई मतगणना निर्धारित 18 सितंबर 2022 को उम्मीदवारों की उपस्थिति में सीसीबी बैंक से प्राप्त कर जोलंदा जीएसएस पर उम्मीदवारों के समक्ष निर्धारित समय 10 बजे से मतगणना की गई जिसमें वार्ड नंबर 1 से महिला रिजल्ट श्रीमती इंदिरा देवी वार्ड नंबर 3 सामान्य से कन्हैया लाल मीणा वार्ड नंबर 5 सामान्य से हनुमान मीणा वार्ड नंबर 6 एस सी रिज़र्व से कन्हैया लाल बेरवा वार्ड नंबर 7 सामान्य से दुर्गा सिंह वार्ड नंबर 11 सामान्य से राम प्रताप गुर्जर एवं वार्ड नंबर 12 अऋणी से सुरेश चंद्र वैष्णव को निर्वाचित घोषित किया गया 19 सितंबर 2022 को निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार पदाधिकारियों का चुनाव जिसमें अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन करवाया जाएगा समय 10:00 बजे से 4:00 पीएम तक का रहेगा