आचार्य पदारोहण दिवस मनाया

आचार्य पदारोहण दिवस मनाया
सवाई माधोपुर
सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागरजी का 49 वां आचार्य पदारोहण दिवस बुधवार को उत्साह व धार्मिक वातावरण में मनाया गया।
समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि इस अवसर पर शहर स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन तेरापंथी मंदिर में मांगलिक क्रियाओं के साथ जिनेंद्र देव का अभिषेक व शांतिधारा कर भक्तों ने विश्व की सुख-समृद्धि व शांति की कामना की गई। इसके उपरांत आचार्य विद्यासागरजी की अष्टद्रव्यों से श्रद्धा-भक्ति समर्पणता पूर्वक पूजन कर उनकी महिमा का गुणगान किया और जिनेंद्र देव से दीर्घायु की कामना की।
श्रमण संस्कृति के उन्नायक, सर्वोदयी संत की पूजन के दौरान मुनि भक्त श्राविका – मीना सौगानी व शशि पांड्या द्वारा दुनियां में गुरु हजारों है पर विद्यासागर का क्या कहना। गुरुवर तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए। गुरु का दर्शन सुहाना लगता है। आदि अंतःस्थल को झकझोर देने वाले वीतरागी भजनों की दी गई प्रस्तुतियों पर पूजार्थियों में गुरु भक्ति का खूब रंग चढ़ा। पूजार्थियों ने भाव-विभोर होकर भक्ति-नृत्यों से वातावरण को और भक्तिमय बना दिया।
इस अवसर पर तेरापंथी मंदिर प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष सुरेश सौगानी, मंत्री पारस भौंसा, सर्वार्थसिद्धि नवयुवक मंडल के महामंत्री निर्मल बड़जात्या सहित गणमान्य व्यक्तियों की शानदार सहभागिता रही।
साथ ही अहिंसा सर्किल आलनपुर स्थित दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी में धर्म चर्चा के दौरान आर्यिका अंतसमति माताजी ने धर्म और संस्कारों से जुड़कर संयम धारण करने पर जोर देते हुए कहा कि त्याग एवं संयम को धारण करने वाला व्यक्ति ही श्रेष्ठ होता है।