स्टेशन पर प्रतिदिन 150 टिकट रोज बिकती थी लेकिन अब 12 से 15 बिक रही-गंगापुर सिटी

50 रुपए की हुई प्लेटफॉर्म टिकट, अब आधी रह गई टिेकटों की बिक्री लॉकडाउन से पहले गंगापुर सिटी स्टेशन पर प्रतिदिन 150 टिकट रोज बिकती थी लेकिन अब 12 से 15 बिक रही-गंगापुर सिटी

रेलवे ने गंगापुर सिटी में प्लेटफॉर्म टिकट की रेट 10 से बढ़ाकर 50 कर दी है। इतनी राशि में यात्री गंगापुर सिटी से डेढ़ सौ किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा किसी भी पैसेंजर ट्रेन में करा सकता है। रेलवे मंत्रालय ने बड़े रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की रेट बढ़ाने के पीछे कारण कोरोना संक्रमण के दौरान प्लेटफार्म पर कम भीड़भाड़ बताया है लेकिन10 के प्लेटफार्म टिकट की रेट को 5 गुना बढ़ाकर 50 रुपए करना किसी भी तरह से उचित नहीं कहा जा सकता।क्योंकि रेलवे के कई पैसेंजर ट्रेनों के किराया लंबी दूरी के लिए इससे भी कम है। कोरोना से पहले गंगापुर से चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों के किराए की बात की जाए तो गंगापुर से सवाई माधोपुर व गंगापुर से हिण्डौन सिटी तक का किराया 10 रुपए से भी कम था।पुणे से हुई थी प्लेटफार्म टिकट की शुरुआत :
भारत में रेलवे प्लेटफार्म टिकट की शुरुआत पुणे में हुई। रेलवे प्लेटफार्म टिकट 2 घंटे के लिए वैध होता है। रेलवे प्लेटफार्म टिकट लेते समय ही मशीन से उस पर समय अंकित हो जाता है। रेलवे प्लेटफार्म टिकट पूर्व में 2 रुपए का था उसे बढ़ाकर 5 व 10 रुपए किया गया। अब प्लेटफार्म टिकट 50 रुपए का हो गया है।महेंगे टिकट से स्टेशन का बदला नजारा प्लेटफॉर्म टिकट महंगी किए जाने से स्टेशन के नजारे बदल गए हैं। पहले जहां स्टेशन पर भीड़ भाड़ होना आम बात थी वहीं अब यात्रियों के अलावा बहुत कम लोग नजर आ रहे हैं।वे या तो यात्रियों को लेने आ रहे हैं। या छोड़ने।दरअसल, रेलवे ने आमजन को जोर का झटका दिया है। अन्य स्टेशनों की तरह कोटा मंडल के अंतर्गत आने वाले गंगापुर सिटी समेत 9 बड़े रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म किराए में 5 गुना की बढ़ोतरी कर दी गई है। अब प्लेटफार्म टिकट खरीदने के लिए 10 के बजाय 50 रुपए देने पड़ रहे हैं। जबकि अन्य छोटे स्तर पर 10 से बढ़ाकर 20 कर दिए गए हैं। कोरोना काल में संचालन बंद होने के साथ ही प्लेटफार्म टिकट की बिक्री भी बंद कर दी गई थी। जिससे अब फिर से शुरू किया गया है।कोटा मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि कोविड-19 देखते हुए टिकट की दर बड़े स्टेशन पर50 रुपए और छोटे स्टेशनों पर 20 रुपए प्रति यात्री रखी गई है। इससे स्टेशनों पर भीड़ भाड़ कम हुई है। लेकिन इसका असर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर भी हुआ है। पहले रोजाना गंगापुर रेलवे स्टेशन पर जहां 150 प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री होती थी वहीं अब यह संख्या घटकर 12 से 15 तक रहं गई है।
 इनका कहना
बिना प्लेटफार्म टिकट पकडे जाने पर जुर्माना वसूला जाएगा। कोरोना से बचाव उपाय के तहत भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। मंडल के सभी स्टेशनों पर इसकी पालना कराई जाएगी।रेलवे यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगी
अजय पाल सिंह वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक कोटा मंडल।