निकाह सम्मेलन को लेकर हुई बैठक-गंगापुर सिटी

निकाह सम्मेलन को लेकर हुई बैठक

सदर थाने के सामने हाजी फार्म हाउस अलीगंज चोराहा गंगापुर सिटी में अब्बासी समाज के कार्यकर्ता ओ की बैठक हाजी जमील खां की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
कारी यूसुफ ने कुर आन की तिलावत की एवं मोलाना सोहेल ने मिलकर समाज हित में कार्य करने की बात कही अब्बासी समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी जमील खां ने सभा को समबोधीत करते हुए कहा कि अब्बासी समाज मुस्लिम समाज में तरक्की राह से पिछड़ गया है आए दिन समाज के अन्दर आपसी झगड़ों से टूट रहा दहेज प्रताड़ना के मामले बढ़ रहे हैं ।जिससे दो परीवारो के बीच नफरतें बढ़ रही है । इसलिए समाज को इकठ्ठा कर  क्यों ना पुरे राजस्थान के समाज सेवी लोगों की एक विशाल जनसभा रखी जाए ।
इस जन सभा के माध्यम से आपसी फैमली झगड़ों का निपटारा मिल बैठकर कमेटी में किया जाए ।ताकी दो परीवार आपसी झगड़ों से बच सके एवं मुस्लिम बहन बेटी कोर्ट कचहरी पुलिस थानों के चक्कर ना काटे ।विशाल जन सभा 25मारच तक कोई भी तारीख आपसी सहमति से नीषचित करके घोषणा करदी जावेगी जिसमें राजस्थान के सभी प्रमुख इसथानो से अब्बासी समाज के लोग इकठ्ठा होंगे ।हाजी जमील खां  कोरोना बेकसीन का टीका लगवाने की सलाह भी दी
सदर थाने के सामने हाजी फार्म हाउस अलीगंज चोराहा गंगापुर सिटी में अब्बासी समाज के कार्यकर्ता ओ की बैठक हाजी जमील खां की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
कारी यूसुफ ने कुर आन की तिलावत की एवं मोलाना सोहेल ने मिलकर समाज हित में कार्य करने की बात कही अब्बासी समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी जमील खां ने सभा को समबोधीत करते हुए कहा कि अब्बासी समाज मुस्लिम समाज में तरक्की राह से पिछड़ गया है आए दिन समाज के अन्दर आपसी झगड़ों से टूट रहा दहेज प्रताड़ना के मामले बढ़ रहे हैं ।जिससे दो परीवारो के बीच नफरतें बढ़ रही है । इसलिए समाज को इकठ्ठा कर  क्यों ना पुरे राजस्थान के समाज सेवी लोगों की एक विशाल जनसभा रखी जाए ।
इस जन सभा के माध्यम से आपसी फैमली झगड़ों का निपटारा मिल बैठकर कमेटी में किया जाए ।ताकी दो परीवार आपसी झगड़ों से बच सके एवं मुस्लिम बहन बेटी कोर्ट कचहरी पुलिस थानों के चक्कर ना काटे ।विशाल जन सभा 25मारच तक कोई भी तारीख आपसी सहमति से नीषचित करके घोषणा करदी जावेगी जिसमें राजस्थान के सभी प्रमुख इसथानो से अब्बासी समाज के लोग इकठ्ठा होंगे ।हाजी जमील खां  कोरोना बेकसीन का टीका लगवाने की सलाह भी दी