प्रदर्शन एंव ज्ञापन

प्रदर्शन एंव ज्ञापन

सवाई माधोपुर 08 मार्च 2021

हाल ही में विधानसभा में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा ग्राम पंचायत सहायकों व पैराटीचरों के नियमितीकरण को लेकर दिए गए बयान के विरोध में आज सवाई माधोपुर में पंचायत सहायकों व पैराटीचरों ने कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन करते हुवे मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और शिक्षा मंत्री द्वारा विधानसभा में दिए गए बयान की निंदा की । पंचायत सहायकों का कहना है कि प्रदेश की काँग्रेस सरकार की कथनी और करनी में फर्क है । उनका कहना है कि विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस द्वारा सरकार में आने पर पंचायत सहायकों व पैराटीचरों को नियमित करनी का अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया गया था । लेकिन प्रदेश में सरकार बनने के बाद कांग्रेस सरकार अपना वादा भूल गई और पंचायत सहायकों व पैरा टीचरों की अभी तक नियमित नही किया गया । वही शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में कहा कि पैरा टीचरों व पंचायत सहायकों को नियमित करने का उनका कोई इरादा नही है । ऐसे में प्रदेश के 27 हजार पंचायत सहायकों व 10 हजार पैरा टीचरों में शिक्षा मंत्री के बयान के बाद आक्रोश व्याप्त है । उनका कहना है कि अगर सरकार द्वारा उपचुनावों से पहले पंचायत सहायकों व पैरा टीचरों को नियमित नही किया गया तो सरकार को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा ।