किसानों के धरने में शामिल हुवे राकेश टिकैत

किसानों के धरने में शामिल हुवे राकेश टिकैत

सवाई माधोपुर 08 मार्च 2021

कृषि कानून के विरोध में सवाई माधोपुर कलेक्ट्रेट के समक्ष विगत 53 दिनों से चल रहे किसानों के धरना स्थल पर आज किसान नेता राकेश टिकैत भी पहुंचे । राकेश टिकैत मध्यप्रदेश के श्योपुर में आयोजित किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए अपने समर्थकों के साथ श्योपुर जा रहे थे । इसी दौरान वे सवाई माधोपुर भी रुके और कलेक्ट्रेट के समक्ष चल रहे किसानों के धरने में थोड़ी देर के लिए शामिल हुवे । इस दौरान राकेश टिकैत ने किसानों से ज्यादा से ज्यादा आंदोलन से जुड़ने का आहवाहन किया । इस दौरान राकेश टिकैत ने किसानों को संबोधित करते हुवे कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन कर रहे है । लेकिन केंद्र सरकार नही मान रही । यह कम्पनियों की सरकार है । देश पर कम्पनियों का कब्जा है । ऐसे में सभी जाति धर्म छोड़कर इस लड़ाई में कूद जाए । ये वैचारिक क्रांति है और वैचारिक क्रांति परिवर्तन लाती है । अभी देश के नोजवानो ने केंद्र सरकार से कृषि बिल वापसी की मांग की है । यदि नोजवानो ने सत्ता वापसी की मांग कर दी तो क्या होगा । उन्होंने कहा कि ये जल जंगल और जमीन की लड़ाई है । देश मे एमएसपी लागू हो ,कृषि कानून वापस हो ऐसा नही होने तक आंदोलन जारी रहेगा