बाल आयोग आपके द्वार 

बाल आयोग आपके द्वार
सवाई माधोपुर  बाल अधिकारों के प्रति बालकों एवं आमजन में जागरूकता लाने तथा बाल अपराधों की षिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा “बाल आयोग आपके द्वार” अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 10 मार्च को आयोग की अध्यक्ष संगीता बैनीवाल एवं आयोग के सदस्य सवाई माधोपुर के दौरे पर रहेंगे।
बाल अधिकारिता एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेषक श्रद्धा गौतम ने बताया कि 10 मार्च को सुबह 9 बजे आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य बाल गृह, आंगनबाड़ी केन्द्र, पुलिस थाना, विद्यालय आदि का निरीक्षण करेंगे। सुबह 10 बजे रा.बा.उ.मा.विद्यालय मानटाउन में बालिकाओं के आत्मरक्षा प्रषिक्षण का अवलोकन करेंगे। सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिला स्तरीय कार्यषाला में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक स्वयं सेवी संस्थाओं के कार्यो की समीक्षा करेंगे। अपरान्ह 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में लेंगे।