वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन द्वारा आठ सूत्रीय मांगो को लेकर मनाए जा रहे शंखनाद गंगापुर सिटी

शंखनाद कार्यक्रम के तीसरे दिन रनिंग स्टाफ ने भरी एनपीएस के खिलाफ हुंकार

वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन द्वारा आठ सूत्रीय मांगो को लेकर मनाए जा रहे शंखनाद गंगापुर सिटी
दिसंबर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन द्वारा आठ सूत्रीय मांगो को लेकर मनाए जा रहे शंखनाद कार्यक्रम के तीसरे दिन भी आज मुख्य कर्षण क्रू नियंत्रक कार्यालय औरलॉबी में लोको शाखा एवम् यूथ विंग द्वारा उपस्थित रनिंग स्टाफ को अपनी जायज मांगो के संदर्भ में जागरूक किया गया ।
लॉबी में स्टाफ से जन संपर्क के दौरान लोको शाखा अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा सचिव राजेश चौहानऔर यूथ विंग अध्यक्ष नदीम मोहम्मद ने उपस्थिति युवा रेल कर्मियों को एनपीएस के खिलाफ के आंदोलन की जानकारी दी और जोरदार नारो के साथ एनपीएस का विरोध किया । नरेश मालव ने कहा कि गारंटीड पेंशन हेतु युवा रेलकर्मियों को साथ लेकर जनांदोलन बनाना इस शंखनाद कार्यक्रम का लक्ष्य है । तथा इस विषय पर अब निर्णायक संघर्ष की भूमिका तय होगी ।सुरेंद्र सिंह मोतीलाल मुद्गल ऋषि पाल कुर्बान खान रामराज मीणा राजेश रंगी लाल मीणा लोकेश मीणा इमरान खान देवेंद्र गुर्जर मदन मोहन मीणा महेश मीणा रघुराज सिंह सीताराम सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।लोको शाखा एवम् यूथ विंग द्वारा शंखनाद कार्यक्रम के तहत लॉबी में युवा रनिंग कर्मचारियों से सतत संपर्क आज से 17 दिसंबर तक लगातार जारी रहेगा ।