मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने किया गंभीरा विद्यालय का औचक निरीक्षण मलारना चौड़

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने किया गंभीरा विद्यालय का औचक निरीक्षण
मलारना चौड़ मलारना डूंगर उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंभीरा का सोमवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामकेश मीना द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान विद्यालय में कई कार्मिक अनुपस्थिति पाए गए।
कार्यक्रम अधिकारी समसा मोहम्मद साबिर ने बताया कि सोमवार को 10 बजे मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामकेश मीणा, कार्यक्रम अधिकारी समसा मोहम्मद साबिर खान व अलीमुद्दीन विद्यालय पहुंचे। इस दौरान विद्यालय में 18 में से सिर्फ 3 कार्मिक उपस्थित थे। इस पर सभी अनुपस्थित कार्मिकों का 8 मार्च का वेतन रोकने एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के आदेश जारी किए। वहीं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बौंली को तीन दिन में गंभीरा विद्यालय की सघन जांच कर रिपोर्ट तीन दिवस में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया।